चमकदार और हाइड्रेटेड त्वचा के लिए असरदार DIY फेस मास्क (Picture Credit- AI Generated)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोइंग और हाइड्रेटिंग स्किन हर किसी की चाहत होती है, लेकिन महंगे प्रॉडक्ट्स और केमिकल बेस्ड ट्रीटमेंट्स अक्सर साइड इफेक्ट्स के साथ आते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे मतलब DIY फेस मास्क एक सुरक्षित और असरदार ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
ये मास्क न केवल स्किन को नेचुरली हाइड्रेट करते हैं, बल्कि उसे डीप नरिशमेंट देकर ग्लो भी प्रदान करते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ असरदार DIY फेस मास्क के बारे में,जो घर पर आसानी से तैयार किए जा सकते हैं।
एलोवेरा और शहद मास्क
एलोवेरा जेल में शहद मिलाकर लगाने से स्किन को डीप हाइड्रेशन मिलता है। यह मास्क रूखी और बेजान स्किन को तुरंत नमी देकर उसे सॉफ्ट और शाइनी बनाता है।
खीरा और दही मास्क
खीरे का रस और दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से ठंडक और हाइड्रेशन दोनों मिलते हैं। यह मास्क सनबर्न और डल स्किन के लिए बेहद असरदार है।
केला और दूध का मास्क
केले को मैश कर उसमें दूध मिलाएं और फेस पर लगाएं। यह मास्क स्किन को नेचुरल मॉइस्चर देता है और ड्रायनेस को कम करता है, साथ ही ग्लो बढ़ाता है।
ओट्स और शहद मास्क
ओट्स पाउडर और शहद मिलाकर लगाने से स्किन को सॉफ्ट एक्सफोलिएशन और हाइड्रेशन दोनों मिलते हैं। यह मास्क खासकर सेंसिटिव स्किन के लिए उपयुक्त है।
पपीता और शहद मास्क
पपीते में मौजूद एंजाइम्स डेड स्किन को हटाते हैं और शहद स्किन को पोषण देता है। यह मास्क नेचुरल ब्राइटनेस और स्मूद टेक्सचर पाने में मदद करता है।
गुलाबजल और चंदन मास्क
गुलाबजल और चंदन पाउडर का पेस्ट बनाकर लगाने से स्किन को ठंडक, ग्लो और हाइड्रेशन मिलता है। यह मास्क पिंपल्स और दाग-धब्बों को भी कम करता है।
नारियल पानी और बेसन मास्क
बेसन में नारियल पानी मिलाकर लगाने से स्किन डीप क्लीन और हाइड्रेट होती है। यह मास्क स्किन को टोन करता है और नेचुरल ब्राइटनेस लाता है।
एवोकाडो और ऑलिव ऑयल मास्क
एवोकाडो पल्प में कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल की मिलाकर लगाने से ड्राई स्किन को डीप हाइड्रेशन मिलता है। यह मास्क एंटी-एजिंग और स्मूदनेस दोनों के लिए बेस्ट है।
उपयोग का तरीका
इन मास्क को साफ चेहरे पर 15–20 मिनट तक लगाकर गुनगुने पानी से वॉश करें । हफ्ते में 2–3 बार इस्तेमाल से स्किन पर फर्क साफ नजर आएगा।
नेचुरल सामग्रियों से बने ये DIY फेस मास्क स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ ग्लो भी बढ़ाते हैं। इनमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और यह हर स्किन टाइप पर असरदार रहते हैं। नियमित उपयोग से आपकी त्वचा नेचुरली हेल्दी, मुलायम और निखरी हुई नजर आएगी।
यह भी पढ़ें- इस सस्ते नुस्खे के आगे पार्लर का महंगा फेशियल भी है फेल, ओपन पोर्स को हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा
यह भी पढ़ें- इंस्टेंट ग्लो के लिए 4 बेस्ट होममेड फेस पैक्स, वेडिंग सीजन के लिए हैं एकदम परफेक्ट |
|