search
 Forgot password?
 Register now
search

Delhi high alert: दिल्ली में हाई अलर्ट, पुतिन दौरा, बाबरी और संसद हमले की बरसी को लेकर सुरक्षा कड़ी

Chikheang 2025-12-4 15:47:20 views 1237
Delhi high alert: सुरक्षा एजेंसियां और कानून प्रवर्तन एजेंसियां 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी और 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी से पहले हाई अलर्ट पर हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के मद्देनजर 4-5 दिसंबर को भी अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया गया है। एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं और रूसी प्रतिनिधिमंडल की हवाई और सिग्नल-स्तरीय निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।



शुरुआती कुछ आंतरिक घेरों में से, रूसी सेना पहले दो स्तरों का प्रबंधन करेगी, उसके बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और रक्षा कर्मी तैनात होंगे। लुटियंस जोन के जिन होटलों में गणमान्य व्यक्ति ठहरे हैं, उन्हें सैनिटाइज किया गया है और मोशन डिटेक्शन वाले एडवांस कैमरे लगाए गए हैं।



गुरुवार और शुक्रवार को प्रतिबंधों और डायवर्जन के कारण यातायात प्रभावित होने की संभावना है। तनाव को बढ़ाते हुए, आतंकवादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने 13 दिसंबर को “भारतीय संसद पर हमला“ करने का आह्वान किया। SFJ प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि समूह 13 दिसंबर को “कश्मीर-खालिस्तान स्वतंत्रता दिवस“ ​​के रूप में मनाने का इरादा रखता है। SFJ ने सांसद अमृतपाल सिंह और सरबजीत सिंह से भी संसद में सीधे सवाल उठाने और “भारत से पंजाब की मुक्ति का अंतर्राष्ट्रीयकरण“ करने का आह्वान किया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/chaos-at-pmch-opd-and-emergency-services-disrupted-due-to-junior-doctors-strike-2000-patients-turned-away-article-2301332.html]PMCH में बवाल, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से OPD-इमरजेंसी सेवाएं ठप, 2,000 मरीज वापस लौटे
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 11:09 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-chaos-continues-73-flights-cancelled-at-bengaluru-kempegowda-airport-captain-missing-passengers-screaming-article-2301269.html]IndiGo Flight Cancellations: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नहीं थम रहा इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने का सिलसिला, आज 73 उड़ानें रद्द
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 11:00 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/why-putin-is-visiting-delhi-for-meet-pm-modi-oil-defence-and-geopolitics-trump-sanctions-what-will-be-the-agenda-article-2301218.html]Vladimir Putin India Visit: PM मोदी से मिलने दिल्ली आ रहे हैं पुतिन, तेल, हथियार और भू-राजनीति क्या है वे मुद्दे जिनपर होगी चर्चा?
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 9:54 AM

लाल किले के पास एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट के बाद 10 नवंबर से राजधानी में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एजेंसियां ​​और दिल्ली पुलिस किसी भी ऐसी गुम हुई कड़ी को खोजने में जुटी हैं जो किसी और ऐसी ही त्रासदी की ओर ले जा सकती है।



पुलिस अधिकारियों ने इस बात पर ध्यान दिया है कि विस्फोटकों से भरी एक कार किस तरह शहर में आराम से घूम रही थी, यहां तक कि कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जैसे उच्च सुरक्षा वाले इलाकों में भी। दिल्ली, कश्मीर और गुजरात में संदिग्धों से पूछताछ से यह भी पता चला है कि इस मॉड्यूल ने आजादपुर और पहाड़गंज जैसे कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण बाजारों की टोह ली थी।



इसके बाद पुलिस ने प्रमुख बाजारों और महानगरीय केंद्रों में सुरक्षा उपायों को और कड़ा कर दिया है, और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गश्ती दलों में शामिल हो गए हैं। किसी भी संभावित खतरे को नाकाम करने के लिए तोड़फोड़-रोधी उपायों और सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।



अधिकारियों ने दी जानकारी



अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधिकारी हर इनपुट को विकसित करने और सत्यापित करने के लिए खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उसी अनुसार अलर्ट जारी कर रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सभी प्रमुख बाजारों, मॉल, धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में उच्च दृश्यता, जनता का विश्वास और मजबूत पुलिस व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।“



पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना 112 डायल करके देने का आग्रह किया है। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए महिला पुलिस अधिकारियों सहित अतिरिक्त कर्मियों को सादे कपड़ों और वर्दी में तैनात किया गया है।



यह भी पढ़ें: Russia President India visit: रूसी राष्ट्रपति आज आएंगे भारत, रक्षा, व्यापार और Su-57 फाइटर जेट्स पर हो सकती है चर्चा, पीएम मोदी के साथ करेंगे डिनर
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153976

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com