search
 Forgot password?
 Register now
search

IPL से पहले KKR के Sunil Narine ने रच दिया इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

LHC0088 2025-12-4 14:23:52 views 969
  
Sunil Narine के टी20 में 600 विकेट पूरे



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunil Narine 600 Wickets in T20 Cricket: आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया है। सुनील नरेन ने एक विकेट लेकर अपने टी20 करियर में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह टी20 इतिहास के तीसरे गेंदबाज और दूसरे स्पिनर बन गए हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उन्होंने वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान के खास क्लब में एंट्री मार ली हैं। बता दें कि ये महारिकॉर्ड सुनील नरेन ने ILT20 2025-26 के दूसरे मैच में हासिल किया। ये मैच शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ खेला गया।
Sunil Narine के टी20 में 600 विकेट पूरे

दरअसल, अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम शारजाह वॉरियर्स के बीच खेले गए ILT20 के दूसरे मैच में सुनील नरेन (Sunil Narine 600 Wickets in T20 Cricket) ने अपने टी20 क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने ये कारनामा इंग्लैंड के टॉम एबेल का विकेट लेने के साथ किया। सुनील ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के कप्तान हैं और अपनी टीम के लिए इस सीजन पहला मैच खेलते हुए उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और ये खास रिकॉर्ड बनाया।  

600 विकेट पूरा करने के साथ ही सुनील नरेन एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज राशिद खान है, जिन्होंने 681 विकेट लिए हैं, जबकि ड्वेन ब्रावो के नाम 631 विकेट दर्ज हैं। इस तरह सुनील नरेन दुनिया के तीसरे गेंदबाज और दूसरे स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • राशिद खान- 681
  • ड्वेन ब्रावो- 631
  • सुनील नरेन-600
  • इमरान ताहिर-570
  • शाकिब अल हसन- 504

सुनील नरेन की टीम को मैच में मिली जीत

सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अपने 600 विकेट के रिकॉर्ड के अलावा शानदार कप्तानी का नजारा पेश किया। उनकी कप्तानी में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने शारजाह वॉरियर्स को हराकर अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। अबू धाबी ने लियान लिविंगस्टन की शानदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 233 रन का स्कोर बनाया।  

लियाम ने 38 गेंदों पर 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली और वह नाबाद रहे। इसके जवाब में शारजाह वॉरियर्स की टीम 194 रन ही बना सकी। इस तरह नरेन की टीम ने 39 रन से अपना पहला मैच जीत लिया। मैच में नरेन ने अपने 4 ओवर में महज 22 देकर एक विकेट हासिल किया। जॉर्ज गार्टन, आंद्रे रसेल और ओली स्टोन ने 2-2 विकेट मिले, जबकि पीयूष चावला और अजय कुमार को एक-एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें- KKR के पूर्व साथी को बर्दाश्त नहीं गौतम गंभीर की आलोचना, कहा- वह सर्वश्रेष्ठ कोच और इंसान

यह भी पढ़ें- फाफ डू प्‍लेसी के बाद KKR के खिलाड़ी ने भी IPL से किया किनारा, पाकिस्‍तान क्रिकेट में खेलने का लिया फैसला
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152245

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com