LHC0088 • 2025-12-4 13:38:08 • views 869
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
संवाद सूत्र, पीपीगंज। एक गांव में युवती के स्वजन ने उसे प्रेमी संग मंगलवार को पकड़ लिया और पीपीगंज पुलिस को सौंप दिया। बालिग होने के चलते पुलिस ने दोनों के स्वजन को थाने बुलाया। करीब दो घंटे तक चली पंचायत के बाद दोनों के स्वजन शादी कराने की सहमती दी। फिर देर शाम स्थानीय मंदिर में युवक और युवती ने शादी करा दी गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंगलवार को युवती घर से विद्यालय में पढ़ने के लिए गई थी। बगल के गांव का प्रेमी युवक भी उसके पीछे पहुंच गया। इसके बाद दोनों बाइक से गांव किनारे एक मकान पर पहुंचे और बातचीत कर रहे थे। इसी बीच युवती के स्वजन वहां पहुंच गए और दोनों को साथ में पकड़ लिए। फिर पुलिस को सूचना देकर बुलाया।
इधर, थाने ले जाने के बाद पुलिस ने जब युवक और युवती से पूछताछ की तो दोनों ने खुद को बालिग बताते हुए शादी करने की इच्छा जतायी। वहीं युवती के स्वजन उसे घर ले जाने से इंकार कर थाने से चले गए। बाद में पुलिस ने दोनों के स्वजन को थाने बुलाया और बातचीत की। जिसके बाद युवक और युवती की शादी कराने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें- SIR In UP: गोरखपुर में 4.25 लाख वोटरों के नाम कटने तय, 81 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा
थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि युवक और युवती दोनों बालिग हैं। दोनों परिवारों की सहमति के बाद उन्हें साथ भेज दिया गया। मंदिर में विवाह होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। |
|