संवाद सहयोगी, जागरण, पताही (पूर्वी चंपारण) । बिहार में पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक नवविवाहिता अपनी शादी के मात्र छह दिनों के बाद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गांव सहित आसपास के इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। स्वजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार उक्त लड़की की शादी 24 नवंबर को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुई थी। इसके बाद 29 नवंबर को वह अपने पति के साथ मायके आई।
स्वजनों को यह कतई अंदेशा नहीं था कि ऐसा कुछ होने वाला है। बताया जाता है कि रात के समय सभी लोग रोज की तरह सो रहे थे। अहले सुबह जब घरवालों ने नवविवाहिता के कमरे का दरवाजा खुला देखा तो हैरान रह गए। लड़की कमरे में नहीं थी।
खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बाद पिता ने पताही थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप पड़ोस के एक युवक पर लगाया है।
स्वजनों का कहना है कि लड़की शादी के पहले से ही उस युवक के संपर्क में थी। शादी के बाद भी दोनों का संपर्क बना हुआ था। परिणामस्वरूप मौका मिलते ही वह उसके साथ फरार हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि नवविवाहित की गुमशुदगी को लेकर उसके पिता की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। इसमें पड़ोस के युवक को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।