search
 Forgot password?
 Register now
search

नोएडा में हैवानियत! बड़े बिजनेसमैन के बेटे के अपहरण की साजिश कैसे बनी कैब ड्राइवर की हत्या की वजह?

Chikheang 2025-12-4 00:47:46 views 1062
नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है कि 11 साल के एक बच्चे को फिरौती के लिए अगवा करने की एक खौफनाक साजिश एक निर्दोष कैब ड्राइवर की नृशंस हत्या में तब्दील हो गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कथित तौर पर अपहरण के लिए उसकी गाड़ी चुराने के लिए ड्राइवर की हत्या कर दी थी, लेकिन जानलेवा मुठभेड़ के बाद उन्होंने अपनी योजना छोड़ दी। आरोपियों की पहचान दिल्ली के रहने वाले 27 साल के गोविंद कुमार और बदायूं निवासी 21 साल के सनी उर्फ ​​छोटू के रूप में हुई है। दोनों नोएडा के सेक्टर 49 में किराए के मकान में रह रहे थे।



टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला 20 नवंबर को शुरू हुआ जब पुलिस को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर अंतरिक्ष बिल्डिंग के पास एक सफेद स्विफ्ट डिजायर टैक्सी की पिछली सीट पर एक शव मिलने की सूचना मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से जांचकर्ताओं को मृतक, कैब ड्राइवर हरूराम पौद्वार का पता चला, जिसके परिवार को बाद में सूचित किया गया।



1 दिसंबर को, पौद्वार के बेटे ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) के तहत FIR दर्ज की गई।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/over-100-indigo-flights-cancelled-due-to-tech-glitch-causing-chaos-in-several-major-cities-including-delhi-airport-article-2300956.html]हवाई सफर में हाहाकार! इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट एक झटके में रद्द, दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में मचा बवाल
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 8:02 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mea-questions-article-by-three-ambassadors-ahead-of-putin-india-visit-says-unusual-timing-article-2300933.html]पुतिन के भारत आने से पहले तीन राजदूतों के लेख पर MEA ने उठाए सवाल, कहा- टाइमिंग बेहद अजीब!
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 6:05 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/chhattisgarh-naxal-encounter-news-5-naxalites-killed-1-soldier-dead-in-bijapur-after-between-firing-police-and-maoists-article-2300924.html]Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर! 3 जवान भी शहीद, दो घायल
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 6:38 PM

मामले की निगरानी कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, ACP (कोतवाली) रितेश त्रिपाठी ने बताया कि समर्पित टीमें बनाई गईं और जांचकर्ताओं ने 80 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। इस गहन इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के बाद आखिरकार IPEM कॉलेज के सामने से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।



पुलिस ने बताया कि संदिग्धों के पास से मृतक का मोबाइल फोन और निजी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।



पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने एक नापाक मकसद बताया। गोविंद कुमार ने बताया कि उसने और सनी ने नोएडा के एक व्यापारी विपुल कुमार के 11 साल के बेटे अंश झा का “भारी फिरौती“ के लिए अपहरण करने की साजिश रची थी। दोनों ने टोह ली थी और तय किया था कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक कार की जरूरत है।



इसी उद्देश्य से, उन्होंने 20 नवंबर को पौद्वार की कैब गाजियाबाद से अलीगढ़ के लिए 3,200 रुपए में बुक की, और यात्रा के दौरान उसे लूटने का इरादा किया। हालांकि, योजना हत्या तक पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि जब कार DME स्टेशन पर पहुंची और दोनों ने लूटपाट की कोशिश की, तो पौद्वार ने विरोध किया और मदद के लिए चिल्लाने लगा। फिर आरोपियों ने उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।



हत्या से घबराकर, कथित तौर पर दोनों ने इस बड़े अपहरण की साजिश रचने का साहस खो दिया। उन्होंने पौद्वार के शव को कार के पीछे छोड़ दिया और भागने से पहले गाड़ी को एक्सप्रेसवे पर छोड़ दिया।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153578

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com