deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Diwali Box Office: इस दीवाली टूटेगा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इस बार नहीं खेला 3 सुपरस्टार्स ने बॉक्स ऑफिस पर दांव

Chikheang 2025-10-4 21:36:37 views 1124

  10 साल में पहली बार दीवाली पर नहीं आएंगे ये 3 सुपरस्टार्स/ फोटो- Instagram





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली पर बॉक्स ऑफिस को टेकओवर करने के लिए सितारे हमेशा बेकरार रहते हैं। हर किसी की ये कोशिश होती है कि उनकी फिल्म इस फेस्टिवल पर जरूर आए, क्योंकि रोशनी से जगमगाने वाला दीवाली एक ऐसा त्यौहार है, जो सबसे लंबी छुट्टियां पड़ती हैं और यहां पर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी कमाई के पूरे चांस होते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांकि, इस बार ऑडियंस के दिलों के साथ-साथ पिछले 10 साल का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी टूटने वाला है, क्योंकि हर साल की तरह इस साल स्क्रीन पर इन तीन सुपरस्टार्स की एक भी फिल्म नहीं रिलीज हो रही है। कौन हैं ये 3 सुपरस्टार जो दीवाली पर बॉक्स ऑफिस को करते हैं मालामाल, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:


इन 3 सुपरस्टार्स के बिना दीवाली पर सूना है थिएटर?

हर स्टार्स ने अपने फेस्टिवल्स बांधे हुए हैं। सलमान खान जहां अधिकतर ईद पर आते हैं, तो वहीं आमिर खान की कोशिश क्रिसमस पर आने की होती है। दीवाली पर पिछले 10 सालों में 15 फिल्में आई हैं, जिसमें से 11 सुपरहिट साबित हुई हैं। ये 15 फिल्में सिर्फ 3 सुपरस्टार्स की हैं, जो इस फेस्टिवल के असली \“बाजीगर\“ हैं।  

यह भी पढ़ें- October Releases: दीवाली में बॉक्स ऑफिस पर होगा धूम-धड़ाका, 9 फिल्मों पर लगा 1000 करोड़ से ज्यादा का दांव



  

दीवाली के मौके पर जो स्टार्स अपनी सबसे ज्यादा मूवीज रिलीज करते हैं, उसमें सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन हैं। 10 में रिलीज होने वाली 15 फिल्मों में से 4 अजय देवगन की, 3 अजय देवगन की और 2 सलमान खान की फिल्में, 1 आमिर की, 1 रानी मुखर्जी की फिल्में शामिल हैं।  
10 सालों में इन 8 रहीं हिट और 5 हुईं फ्लॉप

2015 से लेकर 2024 तक जो फिल्में दीवाली के मौके पर आईं हैं, उनमें कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं, चलिए आपको उसकी लिस्ट भी बता देते हैं। दीवाली पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो, और टाइगर 3 हैं। वहीं अजय देवगन की शिवाय, गोलमाल अगेन, सिंघम अगेन और थैंकगॉड है। अक्षय कुमार की दीवाली रिलीज फिल्मों में हाउसफुल 4, सूर्यवंशी, रामसेतु शामिल हैं।  


फिल्म हिट या फ्लॉप
प्रेम रतन धन पायोहिट
शिवायफ्लॉप
ए दिल है मुश्किल हिट
गोलमाल अगेन हिट
सीक्रेट सुपरस्टार हिट
बधाई हो हिट
हाउसफुल 4 हिट
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फ्लॉप
सूर्यवंशी हिट
बंटी और बबली फ्लॉप
राम सेतुफ्लॉप
थैंकगॉड फ्लॉप
टाइगर 3 एवरेज
सिंघम अगेन एवरेज
भूल भुलैया 3 हिट






इनके अलावा दीवाली के खास मौके पर रिलीज फिल्मों में 2018 में आमिर खान की \“ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, 2021 में रानी सैफ की \“बंटी बबली 2\“ और कार्तिक आर्यन की 2024 में भूल भुलैया 3 भी शामिल है। इनमें से 8 हिट हुईं और 5 फ्लॉप और 2 एवरेज रहीं। अब इनमें से कौन सी फिल्में हिट हुईं और कौन सी फ्लॉप, चलिए देखते हैं लिस्ट:  
2025 में ये 2 फिल्में करेंगी बॉक्स ऑफिस को टेकओवर

इस बार अजय देवगन, सलमान खान और अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही दांव न खेला हो, लेकिन इस बार भी दीवाली फीकी नहीं होगी। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म \“थामा\“ इस साल 21 अक्टूबर को थिएटर में आएगी।



  

इसके अलावा हर्षवर्धन राणे की \“एक दीवाने की दीवानियत\“ बॉक्स ऑफिस पर थामा से पंगा लेगी। इस बार दीवाली बॉक्स ऑफिस की टक्कर में कौन सी फिल्म विजय होती है, ये देखना दिलचस्प होगा।  

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 vs Chhaava: बॉलीवुड पर भारी पड़ गया साउथ, कांतारा ने कमाई में छावा को छोड़ा पीछे
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72167