अमेरिका में भारतीय मां-बेटे की हत्या करने वाले नजीर पर 50 हजार डॉलर का इनाम, FBI ने भारत सरकार से की प्रत्यर्पण की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में 2017 में एक भारतीय महिला और उसके 6 साल के बेटे की नृशंस हत्या के मामले में फरार नजीर की तलाश तेज हो गई है। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने हमीद की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 50,000 डॉलर का इनाम भी रखा है। FBI ने भारत सरकार से अपील की है कि हमीद के प्रत्यर्पण में मदद करे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी में 23 मार्च 2017 को मेपल शेड स्थित अपार्टमेंट में शशिकला नर्रा (38) और उनके बेटे अनीश नर्रा (6) के शव मिले थे। शव के पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि दोनों की हत्या गर्दन पर चाकू से वार कर की गई है। बेटे अनीश का सिर शरीर से अलग हो गया था और दोनों के शरीर पर अनगिनत घाव के निशान थे।
जांच के दौरान हुआ खुलासा
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी नजीर हमीद जो भारतीय नागरिक है, पीड़ितों के ही अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में रहता था। हत्याओं की जांच आगे बढ़ने पर उसकी पहचान संदिग्ध व्यक्ति के रूप में हुई, क्योंकि यह पता चला कि वह पीड़ितों के पति और पिता का पीछा कर रहा था। हत्याओं के छह महीने बाद वह भारत भाग आया और तब से यहीं छिपा है।
घटनास्थल पर मिली खून की एक बूंद किसी पीड़ित की नहीं थी। बाद में उस खून का डीएनए हमीद से मैच हो गया। हमीद पर फरवरी 2025 में हत्या समेत छह गंभीर आरोप लगाए गए।
न्याय की कोई सीमा नहीं होती
न्यू जर्सी गवर्नर फिल मर्फी ने पिछले हफ्ते भारत के राजदूत विनय क्वात्रा को फोन कर हमीद को प्रत्यर्पण में तुरंत सहयोग करने की मांग की। बर्लिंगटन काउंटी अभियोजक लाचिया ब्रैडशॉ ने कहा, \“न्याय की कोई सीमा नहीं होती। हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि इस जघन्य अपराधी को बिना देरी अमेरिका लाया जाए ताकि वह अपने किए की सजा भुगते\“।
मोस्ट वांटेड लिस्ट में हमीद
FBI ने हमीद को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में डाला है। अधिकारियों ने बताया कि हमीद के खिलाफ आरोपों की घोषणा में देरी हुई, क्योंकि जांचकर्ता अतिरिक्त साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रहे थे और भारत से उसके प्रत्यर्पण के लिए संघीय कानून प्रवर्तन भागीदारों के साथ काम कर रहे थे। वहीं, अब FBI ने उसकी जांच में सहयोग करने वाले 50,000 डॉलर इनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में 8 साल पहले हुई थी भारतीय महिला और बेटे की हत्या, कैसे लैपटॉप के जरिए हाथ आया कातिल? |