जागरण संवाददाता, उन्नाव। अचलगंज क्षेत्र के बड़ौरा में घर के अंदर युवक की साबड़ से सिर में वारकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई। शव के आसपास शराब की खाली बोतल व खाने की वस्तुएं पड़ी मिलीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अंदेशा है कि कोई परिचित घर के अंदर पहुंचा युवक के साथ खाना खाया, शराब पी और फिर उसकी हत्या कर दी। खून से सना साबड़ भी पुलिस को वहीं पड़ा मिला। जांच की जा रही है।
अचलगंज क्षेत्र के बड़ौरा गांव निवासी 40 वर्षीय मानव कुमार की पत्नी दो दिन पहले बच्चों के साथ रिश्तेदार के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। मानव घर पर अकेला था। दो दिन से उसके घर से बाहर न निकलने पर पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो खून से लथपथ शव देख सन्न रह गए।
थाना प्रभारी बृजेश शुक्ला ने जांच की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। शव के पास शराब की खाली बोतल, चिप्स के पैकेट खाने का कुछ सामान खाली गिलास समेत अन्य वस्तुएं पड़ी मिली।
अनुमान है कि कोई परिचित घर के अंदर आया मानव के साथ खाना खाया शराब पी और इसके बाद नशे में किसी बात को लेकर हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी।
पत्नी को घटना की जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि शीघ्र घटना का राजफाश किया जाएगा। |