ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता फॉक्सवैगन की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से दिसंबर 2025 के दौरान अपनी कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। फॉक्सवैगन की ओर से किस गाड़ी पर इस महीने के दौरान किस तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Volkswagen Tiguan R Line पर सबसे ज्यादा बचत
फॉक्सवैगन की ओर से तिगुआन आर लाइन को एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली इस एसयूवी को इस महीने खरीदने पर सबसे ज्यादा बचत का मौका मिल रहा है। फॉक्सवैगन तिगुआन आर लाइन पर अधिकतम तीन लाख रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। जिसमें कैश डिस्काउंट के तौर पर दो लाख रुपये, लायल्टी और एक्सचेंज बोनस के तौर पर 50-50 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। फॉक्सवैगन की इस फ्लैगशिप एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 45.73 लाख रुपये है।
Volkswagen Taigun पर भी होगी बचत
फॉक्सवैगन की ओर से ताइगुन एसयूवी पर भी इस महीने लाखों रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को दिसंबर में खरीदने पर अधिकतम 1.50 लाख रुपये की बचत का मौका मिल रहा है। ताइगुन एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये से शुरू हो रही है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19.15 लाख रुपये है।
Volkswagen Virtus पर कितनी होगी बचत
निर्माता की ओर से मिड साइज सेडान कार सेगमेंट में वर्टुस की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस महीने इस गाड़ी को खरीदने पर अधिकतम 1.56 लाख रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। यह बचत इसके एक लीटर टीएसआई लाइनअप पर दी जा रही है। इसके टॉपलाइन वेरिएंट्स पर इस महीने 1.50 लाख रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। वहीं इसके हाईलाइन प्लस वेरिएंट्स पर अधिकतम 80 हजार रुपये तक की बचत का मौका दिया जा रहा है। इस सेडान कार की एक्स शोरूम कीमत 11.16 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.73 लाख रुपये है। |