deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Smart Meter में बढ़ी यूनिट की समस्या को अधिकारियों ने ऐसे किया दूर, उपभोक्ताओं को मिली बराबर रीडिंग

Chikheang 2025-10-4 14:06:16 views 1040

  बढ़ी यूनिट की समस्या को अधिकारियों ने चेक मीटर लगवाकर दूर कराई भ्रांति।





जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जिन बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगे हैं। उन्हें बिल अधिक लग रहा है तो वह स्मार्ट मीटर के साथ एक चेक मीटर भी लगवा सकते हैं। इससे बिल की गड़बड़ी सामने आ जाएगी। बिजली विभाग अधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्र के 10 उपभोक्ताओं के घरों पर चेक मीटर लगाकर स्मार्ट मीटरों को चेक किया। जिसमें मीटर रीडिंग बराबर मिली। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एक भी यूनिट की गड़बड़ी नहीं निकली। वहीं अधिकारियों के अनुसार, बिजली से जुड़ी कोई भी समस्या है तो 1912 पर कॉल करें। उपभोक्ता की समस्या का त्वरित समाधान भी मिलेगा।



शिकायत के बाद कांशीराम नगर में शगुफ्तार परवीन के घर चेक मीटर लगाया गया। इनके दोनों मीटर में 456 यूनिट मिली। कांशीराम नगर में अमर सिंह के घर सामान्य चेक मीटर से रीडिंग चेक कराई गई। दोनों मीटरों में ही 1570 यूनिट मिली।

छत्रपाल के घर 304 यूनिट, सुशीला देवी के घर 496 यूनिट, अमित सिंह 544 यूनिट, भगवती के घर 709 यूनिट, काशीराम के घर 360 यूनिट, उर्मिला सागर के घर 485 यूनिट वसीम रजा के घर 398 यूनिट, पूजा के घर 199 यूनिट दोनों मीटरों में मिलीं। एक भी यूनिट का अंतर नहीं मिला।



साथ ही बिजली अधिकारियों ने समझाया कि अगर मीटर तेज चलने की कोई समस्या लग रही है तो शिकायत करें। शिकायत के बाद चेक मीटर लगवाएंगे।

जिससे पता चल जाएगा कि कितने यूनिट की खपत अतिरिक्त हो रही है। अधीक्षण अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि शहर और देहात में चेक मीटर लगवाए जा रहे हैं।

कोई उपभोक्ता कहता है कि पुराना मीटर नहीं उतरेगा तो उसे वहीं लगा रहने देंगे और स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। जिससे उपभोक्ता यूनिट को लेकर संतुष्ट हाे जाए। इसके बाद पुराना मीटर उतारा जाएगा।



यह भी पढ़ें- मीरजापुर में बाइकों की जोरदार टक्कर, दोनों की चालक की दर्दनाक मौत और दो बच्चे घायल
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70451