search

Khaleda Zia News: कौन हैं बेगम खालिदा जिया? प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व पीएम के स्वास्थ्य पर जताई चिंता

LHC0088 2025-12-2 05:47:19 views 1003
Former Bangladesh PM Khaleda Zia News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (1 दिसंबर) को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर गहरी चिंता व्यक्त की। साथ ही पीएम मोदी ने हरसंभव सहायता की पेशकश की। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष 80 वर्षीय जिया को 23 नवंबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सीने में इन्फेक्शन की शिकायत थी। इससे उनके दिल और फेफड़े प्रभावित हुए। तीन बार प्रधानमंत्री रहीं जिया को उनकी कई हेल्थ प्रॉब्लम बिगड़ने के बाद कोरोनरी केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया है।



पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य के बारे में जानकर बहुत चिंतित हूं। उन्होंने कई सालों तक बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में योगदान दिया है।“ प्रधानमंत्री ने कहा, “उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हमारी प्रार्थनाएं। भारत हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है।“





अभी कैसी है तबीयत?





बांग्लादेश नेशनल पार्टी के नेताओं ने सोमवार को कहा कि जिया को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। लोकल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट की टीमें उनकी हालत पर नजर रख रही हैं। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, जिया के इलाज के लिए पांच सदस्यों वाली विदेशी मेडिकल टीम सोमवार दोपहर एवरकेयर अस्पताल पहुंची। इनमें से ज्यादातर डॉक्टर चीन से हैं।  





उम्मीद की जा रही है कि विदेशी डॉक्टरों की टीम पहले जिया का इलाज कर रहे स्थानीय और विदेशी स्पेशलिस्ट से मिलेंगे। मेडिकल बोर्ड ने उनकी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए और विशेषज्ञों की राय मांगी है। इससे पहले शुक्रवार रात को मेडिकल बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि पूर्व पीएम की किडनी ठीक से काम नहीं कर रही हैं।  





अगर उनकी हालत ठीक रही, तो बेहतर इलाज के लिए ब्रिटेन भेजने की कोशिश कर सकते हैं। फिलहाल यह मुमकिन नहीं हुआ, तो सिंगापुर भेजने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, पहली प्राथमिकता जिया का स्वास्थ्य है। बीएनपी चीफ इस वक्त सफर करने की हालत में नहीं हैं।  




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/what-is-gps-spoofing-and-how-do-hackers-use-it-to-plan-a-flight-crash-watch-video-to-know-more-videoshow-2298855.html]Hackers ने रचि प्लेन क्रैश की साजिश!
अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 12:32 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/global-smartphone-brands-may-oppose-dot-directive-related-to-sanchar-saathi-app-article-2298836.html]ग्लोबल स्मार्टफोन कंपनियां संचार साथी ऐप पर सरकार के निर्देश का विरोध कर सकती हैं
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 10:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-spoke-to-sri-lankan-president-promised-assistance-in-the-damage-caused-by-cyclone-ditwah-article-2298821.html]Cyclone Ditwah: पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, साइक्लोन दितवाह से हुए नुकसान पर सहयोग का किया वादा
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 10:33 PM



कौन हैं खालिदा जिया?





80 साल की खालिदा जिया बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री हैं। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की लंबे समय तक चेयरपर्सन रही हैं। उन्होंने 1991 से 2006 के बीच तीन बार देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर काम किया। वह दशकों तक बांग्लादेश के राजनीतिक माहौल में एक अहम हस्ती रही हैं।





ये भी पढ़ें- Cyclone Ditwah: पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, साइक्लोन दितवाह से हुए नुकसान पर सहयोग का किया वादा





स्वर्गीय राष्ट्रपति जियाउर रहमान की विधवा खालिदा जिया को हाल के सालों में कई हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा है। इसमें लिवर और किडनी की दिक्कतें, डायबिटीज, आर्थराइटिस और आंखों से जुड़ी बीमारियां शामिल हैं। अपनी गिरती सेहत के बावजूद वह BNP और बांग्लादेशी राजनीति में एक असरदार हस्ती बनी हुई हैं। BNP के सीनियर जॉइंट सेक्रेटरी जनरल रूहुल कबीर रिजवी ने कहा कि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151314

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com