प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के चलते अलग-अलग तिथि पर 16 ट्रेनों को रद किया गया है। इनमें सात ट्रेनें सोमवार को रद रहीं। इससे यात्री परेशान रहे।ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली से गाजियाबाद के बीच चलने वाली है। 26 दिसंबर तक ट्रेनों के रद होने का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, 35 ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर बदला गया है।
गाजियाबाद स्टेशन पर प्रतिदिन पांच लाख से अधिक लोग पहुंचते हैं। वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। रेलवे लाइन के पास निर्माण कार्य चलने की वजह से ट्रेनों को रद करने और प्लेटफार्म नंबर बदलने का निर्णय लिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें कि पांच ट्रेन एक दिसंबर से 16 दिसंबर, दो ट्रेन एक दिसंबर से 15 दिसंबर, आठ ट्रेन 17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक रद रहेगी। जबकि एक ट्रेन 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक रद रहेगी। सोमवार को सात ट्रेन रद रहीं।
ट्रेन नंबर ट्रेन नाम / मार्ग रद रहने की अवधि
64051
पलवल-गाजियाबाद
30 नवंबर - 15 दिसंबर
64437
गाजियाबाद-दिल्ली
01 दिसंबर - 16 दिसंबर
64402
दिल्ली-साहिबाबाद
01 दिसंबर - 16 दिसंबर
64411
साहिबाबाद-दिल्ली जंक्शन
01 दिसंबर - 16 दिसंबर
64408
दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद
01 दिसंबर - 16 दिसंबर
64906
गाजियाबाद-पलवल
01 दिसंबर - 16 दिसंबर
64419
हजरत निजामुद्दीन जंक्शन-गाजियाबाद
01 दिसंबर - 15 दिसंबर
64409
गाजियाबाद-नई दिल्ली
01 दिसंबर - 15 दिसंबर
64428
नई दिल्ली-गाजियाबाद
17 दिसंबर - 26 दिसंबर
64431
गाजियाबाद-नई दिल्ली
17 दिसंबर - 26 दिसंबर
64432
नई दिल्ली-गाजियाबाद
17 दिसंबर - 26 दिसंबर
64433
गाजियाबाद-नई दिल्ली
17 दिसंबर - 26 दिसंबर
64553
मुरादाबाद-गाजियाबाद
17 दिसंबर - 26 दिसंबर
64555
गाजियाबाद-मेरठ सिटी
17 दिसंबर - 26 दिसंबर
64556
मेरठ सिटी-गाजियाबाद
17 दिसंबर - 26 दिसंबर
64554
गाजियाबाद-एमबी
17 दिसंबर - 26 दिसंबर
|