110 बूथों पर गणना प्रपत्रों का शत प्रतिशत हुआ डिजिटाइजेशन।
संवाद सूत्र, गोंडा। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 110 बूथों पर गणना प्रपत्रों का शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा हो गया है। उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ऐसे मतदाता जिन्होंने अभी तक गणना प्रपत्र नहीं भरा है वह जल्द भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें। जिले में 70 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा हो गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने 92 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान किया। इससे पहले 18 बीएलओ को सम्मानित किया जा चुका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह सम्मान बीएलओ के उत्कृष्ट कार्य, समयबद्धता तथा निर्वाचन प्रक्रिया में उनके सहयोग और समर्पण को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़े सभी कार्यों में सटीकता, समयबद्धता और तकनीक के प्रभावी उपयोग की आवश्यकता होती है।
समय से पूर्व 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा करना न सिर्फ विभागीय टीमवर्क का उदाहरण है, बल्कि यह प्रशासन की कार्यकुशलता को भी दर्शाता है।
इस उपलब्धि के लिए प्रत्येक बीएलओ की मेहनत, जिम्मेदारी और सक्रिय भागीदारी प्रशंसनीय है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि भविष्य में भी सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इसी निष्ठा और लगन के साथ निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार ने बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में कार्य करने वाले कर्मचारी ही सफलता की मुख्य कड़ी होते हैं।
समय पर कार्य पूर्ण कर बीएलओ ने जिले को प्रदेश स्तर पर उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर किया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो. रजी, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, पर्यटन सूचना अधिकारी वंदना पांडेय, कंचन सोनी, मुकेश सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
विधानसभावार ईआरओ के मोबाइल नंबर
विधानसभा क्षेत्र अधिकारी का नाम मोबाइल नंबर
गोंडा सदर
एसडीएम अशोक कुमार गुप्ता
9454416072
मेहनौन
एसडीएम यशवंत राव
8009000342
कटराबाजार
एसडीएम विशाल कुमार
7906648835
कर्नलगंज
एसडीएम नेहा मिश्रा
9454416075
तरबगंज
एसडीएम विश्वमित्र सिंह
7007937515
मनकापुर
एसडीएम विनीत कुमार
9454419059
गौरा
एसडीएम अवनीश त्रिपाठी
9454416073
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने बूथ
विधानसभा क्रमांक विधानसभा क्षेत्र संख्या
295
मेहनौन
397
296
गोंडा सदर
404
297
कटराबाजार
444
298
कर्नलगंज
373
299
तरबगंज
387
300
मनकापुर
365
301
गौरा
356
जिला संपर्क केंद्र में मिलाइए फोन
यदि गणना प्रपत्र भरने में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो मतदाता जिला संपर्क केंद्र के टोल फ्री नंबर 1950 पर काल सकते हैं। यहां तैनात कर्मी आपकी जिज्ञासा का समाधान कराएंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
- यदि किसी का नाम 2003 एसआईआर सूची में शामिल नहीं है, लेकिन उनके रिश्तेदार जैसे माता-पिता या दादा-दादी/आदि का नाम शामिल है तो गणना प्रपत्र में उस रिश्तेदार का विवरण भरना होगा।
- वर्ष 2003 की एसआईआर की मतदाता सूची से मिलान करके अगर आवश्यकता होगी तो संबंधित के दस्तावेज मांगे जाएंगे।
- 11 दिसंबर से पहले अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा कराना होगा, जिससे मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जा सके।
- इस अवधि के बाद अगर नाम नहीं दर्ज करा पाएंगे तो अतिरिक्त फार्म-6 घोषणा पत्र (घोषणा प्रपत्र) के साथ भरना होगा।
|