deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

दुनिया की टॉप 100 हथियार कंपनियों की कमाई 5.9% बढ़ी, भारत की तीन कंपनियों का भी बड़ा उछाल

cy520520 2025-12-2 00:13:05 views 825

  

दुनिया की टॉप 100 हथियार कंपनियों की कमाई 5 प्वाइंट 9 प्रतिशत बढ़ी (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की शीर्ष 100 हथियार बनाने वाली कंपनियों की कमाई पिछले साल 5.9% बढ़कर 679 अरब डॉलर हो गई। इस बढ़ोतरी की वजह यूक्रेन और गाजा युद्ध, बढ़ता तनाव और कई देशों में बढ़ता सैन्य खर्च है। यह आंकड़े स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की नई रिपोर्ट में जारी किए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रिपोर्ट के अनुसार, इस सूची में शामिल भारत की तीन कंपनियोंहिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL)की संयुक्त कमाई 8.2% बढ़कर 7.5 अरब डॉलर हो गई। इन कंपनियों को यह बढ़त घरेलू रक्षा ऑर्डर्स की वजह से मिली।

SIPRI ने इस रिपोर्ट के साथ दुनिया की टॉप 100 आर्म्स–प्रोड्यूसिंग कंपनियों की सूची भी जारी की। इसमें HAL 44वें, BEL 58वें और MDL 91वें स्थान पर हैं।
अमेरिका-यूरोप की कंपनियों की कमाई में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

SIPRI के अनुसार, दुनिया की टॉप 5 हथियार कंपनियांलॉकहीड मार्टिन, RTX, नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन, BAE सिस्टम्स और जनरल डायनेमिक्ससभी ने अपनी कमाई बढ़ाई। इनमें चार कंपनियां अमेरिका की हैं और एक ब्रिटेन की।

अमेरिका की कंपनियों की संयुक्त कमाई 2024 में 3.8% बढ़कर 334 अरब डॉलर पहुंच गई। 39 में से 30 अमेरिकी कंपनियों ने अपनी कमाई बढ़ाई। हालांकि, F-35 जेट, कोलंबिया क्लास पनडुब्बी और ICBM प्रोग्राम जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट अब भी देरी और बजट बढ़ने की समस्या से जूझ रहे हैं।

SIPRI ने कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए कई हथियार कंपनियों ने प्रोडक्शन लाइन बढ़ाई, नई फैक्ट्रियां खोलीं और अन्य कंपनियों का अधिग्रहण किया है।
यूरोप, रूस और मध्य पूर्व में भी तेज बढ़ोतरी

यूरोप की 26 कंपनियों में से 23 की कमाई बढ़ी। उनकी कुल कमाई 13% बढ़कर 151 अरब डॉलर हो गई। यह बढ़ोतरी रूस के खतरे और यूक्रेन युद्ध में हथियारों की मांग के कारण हुई।रूस की दो कंपनियोंरोस्टेक और यूनाइटेड शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशनकी कमाई भी 23% बढ़कर 31.2 अरब डॉलर हो गई, जबकि वे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों और पुर्जों की कमी से जूझ रही हैं।

मध्य पूर्व की 9 कंपनियां पहली बार टॉप 100 में शामिल हुईं। उनकी संयुक्त कमाई 31 अरब डॉलर रही। वहीं, इजरायल की तीन कंपनियों की कमाई 16% बढ़कर 16.2 अरब डॉलर हो गई।अमेरिकी कंपनी SpaceX भी पहली बार इस सूची में आई, जिसकी सैन्य कमाई दोगुने से ज्यादा बढ़कर 1.8 अरब डॉलर हो गई।
SIPRI आगे क्या जारी करेगा?

SIPRI ने बताया कि आर्म्स रेवेन्यूका मतलब सैन्य सामान और सेवाओं की बिक्री से हुई कमाई है।यह रिपोर्ट 2026 के लिए आने वाले SIPRI Yearbook का पहला हिस्सा है। आगे यह संस्थान 2025 के वैश्विक हथियारों के आयात-निर्यात और सैन्य खर्च के आंकड़े जारी करेगा।

दिल्ली एयरपोर्ट पर GPS स्पूफिंग से प्रभावित नहीं हुई थीं उड़ानें, केंद्र सरकार का राज्यसभा में बड़ा बयान
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
127153