शिक्षकों को एसआईआर का कार्य गंभीरता से करने के निर्देश।
जागरण संवाददाता, हरदोई। परिषदीय विद्यालयों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षामित्र अनुपस्थिति मिली। उन्हाेंने शिक्षकों से एसआईआर का कार्य गंभीरता से करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय में साफ-सफाई रखने को कहा, ताकि विद्यालय का परिवेश अच्छा रहे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अजीत सिंह ने प्राथमिक विद्यालय हीरापुर का सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह, सहायक अध्यापक अंजली वर्मा व शिक्षामित्र रोशन जहां उपस्थित मिली। शिक्षामित्र किरन देवी अनुपस्थिति मिली।
विद्यालय में बूथ बना है। बूथ पर 1450 के सापेक्ष 1305 मतदाताओं का एसआइआर फार्म भरे जा चुके थे। संविलियन विद्यालय तेजीपुर में समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया।
विद्यालय में एक बूथ पर 1038 के सापेक्ष 900, दूसरे पर 975 के सापेक्ष 700 और तीसरे बूथ पर 576 के सापेक्ष 407 मतदाताओं के एसआइआर फॉर्म ऑफलाइन जमा कराए जा चुके थे। संविलियान विद्यालय गंगारामपुर में समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया।
बूथ एक पर 1280 के सापेक्ष 698, दूसरे बूथ पर 781 के सापेक्ष 511 और तीसरे बूथ पर 781 के सापेक्ष 512 मतदाताओं के एसआइआर फार्म आफलाइन जमा कराएं जा चुके थे।
उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि विद्यालय में साफ-सफाई सही रखी जाए। एसआइआर का कार्य गंभीरता से करें। मिड डे मील में मेन्यू के अनुसार विद्यार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया जाए। |