deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Bomb threats: केरल के मुख्यमंत्री आवास और प्राइवेट बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, राज्य में हाई अलर्ट

Chikheang 2025-12-1 21:47:45 views 942

Bomb threats: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आधिकारिक आवास और पलयम स्थित एक निजी बैंक में सोमवार (1 दिसंबर) को बम रखे होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी के बाद जब जांच की गई तो बम होने की खबर फर्जी पाई गई। पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव को यह धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुख्यमंत्री के आवास \“क्लिफ हाउस\“ पर तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया। बाद में बम खोजी दल को तलाशी के काम में लगाया गया था। बाद में यह ईमेल फर्जी होने की बात की पुष्टि हुई।



पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले भी मुख्यमंत्री आवास में बम होने संबंधी फर्जी ईमेल मिल चुके हैं। इन सभी ईमेल में तमिलनाडु के राजनीतिक घटनाक्रमों और वहां दर्ज मामलों का उल्लेख किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि ईमेल डार्क वेब के जरिए भेजे गए हैं। इससे आरोपी का पता लगाना मुश्किल हो रहा है।



हालांकि, एहतियात के तौर पर ऐसे ईमेल मिलने पर हर बार जांच की जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि CM के घर पर विस्फोटक होने का दावा करने वाले ऐसे ही ईमेल पहले भी कई बार मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी ईमेल में भेजने वाले ने तमिलनाडु में राजनीतिक घटनाक्रम और वहां दर्ज मामलों का जिक्र किया था।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/flights-operating-near-delhi-and-several-other-major-airports-have-reported-instances-of-gps-spoofing-government-told-parliament-ram-mohan-naidu-article-2298608.html]GPS Spoofing: दिल्ली और कई दूसरे बड़े एयरपोर्ट के पास फ्लाइट्स को किया गया गुमराह, ससंद में सरकार ने किया कंफर्म
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:59 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/west-bengal-polls-news-they-will-do-politics-of-corpses-cpm-leader-salim-attacks-tmc-and-bjp-article-2298589.html]\“वे लाशों की पॉलिटिक्स करेंगे\“; पश्चिम बंगाल में CPM नेता सलीम का TMC और BJP पर हमला
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/moradabad-blo-sarvesh-kumar-suicide-video-i-want-to-live-haven-t-slept-in-20-days-under-pressure-due-to-sir-article-2298559.html]\“मैं जीना चाहता हूं, 20 दिनों से सोया नहीं\“ सुसाइड के बाद BLO का दर्दनाक वीडियो आया सामने, SIR के काम को लेकर बताया दबाव!
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:27 PM

ये भी पढ़ें- वक्फ रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, Umeed पर 6 दिसंबर तक डिटेल्स अपलोड करना अनिवार्य



पुलिस के मुताबिक, ये ईमेल डार्क वेब एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भेजे गए थे। इससे भेजने वाले का पता लगाना मुश्किल हो गया। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि जब भी ऐसी धमकियां मिलती हैं, तो सावधानी से जांच की जाती है। मुख्यमंत्री अभी विदेश यात्रा पर हैं। वह रविवार को तीन दिन की यात्रा पर दुबई पहुंचे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
131208
Random