deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

VinFast गाड़ियों के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का कर रही प्लान, देखें क्या मिलेंगे फीचर्स?

LHC0088 2025-12-1 21:45:48 views 775

  

VinFast भारत में ई-स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार तेजी से बढ़ रहा है। खासकर ई-स्कूटर सेगमेंट में बड़े ब्रांड अपनी पकड़ मजबूत कर चुके हैं। ऐसे में वियतनामी EV ब्रांड VinFast भी अब भारतीय बाजार में एंट्री की तैयारी में है। यह वही कंपनी है जिसने कुछ महीने पहले ही भारत में दो इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की थीं और तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपनी ई-कार असेंबली प्लांट भी स्थापित किया है। VinFast अब भारत में अपनी ई-स्कूटर लाइन-अप लेकर आने की प्लानिंग कर रहा है। आइए विस्तार में जानते हैं कि कौन-सा स्कूटर भारत में लॉन्च हो सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भारत में VinFast ई-स्कूटर लॉन्च टाइमलाइन

कंपनी भारत में 2026 में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का प्लान बना रही है। अभी तक इनकी लॉन्च की तारीख को अभी तक जारी नहीं किया गया है। संभवना है कि कंपनी साल 2026 की दूसरी छमाही यानी फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च हो सकती है। कंपनी फिलहाल फीजिबिलिटी स्टडी कर रही है। भारतीय बाजार, लोकल जरूरतों और संभावित ग्राहकों की डिमांड को समझना है।
VinFast इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स
1. प्रीमियम स्कूटर (Theon S, Vento S, Vero X)
Theon S

  • बड़ा साइज
  • 14-इंच अलॉय व्हील
  • बेहतर राइड क्वालिटी

Vento S

  • क्लासिक
  • ट्रैडिशनल लुक
  • 12-इंच अलॉय
  • स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर
  • परफॉर्मेंस और रेंज काफी संतुलित

Vero X

  • Vento S जैसा लुक
  • हब मोटर
  • फ्लोरबोर्ड में फिक्स्ड बैटरी
  • सीट के नीचे 18kg की रिमूवेबल बैटरी (ऑप्शनल)

विशिष्टताएँVinFast Vento SVinFast Vero XVinFast Theon S
मोटर का स्थानस्विंगआर्म-माउंटेडहबमिड-माउंटेड
पीक पावर5.2 kW2.25 kW}7.1 kW
दावा की गई शीर्ष गति89 किमी/घंटा70 किमी/घंटा99 किमी/घंटा
दावा की गई रेंज (30 किमी/घंटा की गति पर, 65 किलोग्राम सवार को ले जाते हुए)160 किमी
134 किमी (सिंगल-बैटरी पैक वेरिएंट)

262 किमी (ड्यूल-बैटरी पैक वेरिएंट)
150 किमी
दावा किया गया चार्जिंग समय (0-100%)6 घंटे6.5 घंटे प्रति बैटरी6 घंटे
सीट के नीचे स्टोरेज25 लीटर35 लीटर (16 लीटर, यदि ट्विन बैटरी पैक वेरिएंट चुना जाता है)24 लीटर
कर्ब वज़न122 किलोग्रामNA145 किलोग्राम

2. बजट-फ्रेंडली ई-स्कूटर (Evo Grand, Klara Neo, Feliz)

  • तीनों में हब मोटर
  • Evo Grand और Klara Neo में रेट्रो-स्टाइल डिजाइन
  • Feliz में 14-इंच बड़े अलॉय
  • डिजाइन अच्छा लेकिन बहुत ज्यादा यूनिक नहीं

विशिष्टताएँVinFast Evo GrandVinFast Klara NeoVinFast Feliz
दावा की गई शीर्ष गति70 किमी/घंटा60 किमी/घंटा70 किमी/घंटा
दावा की गई रेंज (30 किमी/घंटा की गति पर, 65 किलोग्राम सवार को ले जाते हुए)
134 किमी (सिंगल-बैटरी पैक वेरिएंट)

262 किमी (ड्यूल-बैटरी पैक वेरिएंट)
112 किमी
134 किमी (सिंगल-बैटरी पैक वेरिएंट)

262 किमी (ड्यूल-बैटरी पैक वेरिएंट)
दावा किया गया चार्जिंग समय (0-100%)6.5 घंटे5 घंटे 20 मिनट6.5 घंटे
सीट के नीचे स्टोरेज35 लीटर (ड्यूल-बैटरी पैक वेरिएंट के लिए कम होगा)22 लीटर34 लीटर
कर्ब वज़न
92 किलोग्राम (सिंगल-बैटरी पैक वेरिएंट)

110 किलोग्राम (ड्यूल-बैटरी पैक वेरिएंट)
99 किलोग्रामNA

भारत के लिए सबसे बेहतर VinFast स्कूटर कौन-सा?

कंपनी की पूरी लाइनअप देखने के बाद, Vento S भारत के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन लगता है। इसकी परफॉर्मेंस और रेंज भारतीय सड़कों के हिसाब से अच्छी है।
फीचर्स

  • LED लाइटिंग
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • सिंगल-चैनल ABS
  • डिजिटल मीटर
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • फोन-अज-ए-की फीचर
  • रिमोट स्टार्ट/स्टॉप


संभावना है कि भारत आने से पहले ब्रांड इसकी सस्पेंशन ट्यूनिंग और फीचर्स में बदलाव करे ताकि यह लोकल जरूरतों के हिसाब से और बेहतर हो।
कितनी होगी कीमत

VinFast Vento S को भारत में 1 लाख रुपये से लेकर 1.1 लाख रुपए कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। अगर यह भारत में लॉन्च होता है, तो इसका मुकाबला Bajaj Chetak, TVS iQube, Ather Rizta, Ola S1X से देखने के लिए मिलेगा।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
127920
Random