रोहित और गंभीर के बीच बातचीत का वीडियो वायरल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया। इस मैच में रो-को का जलवा देखने को मिला। विराट कोहली ने जहां 135 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए। इन दोनों ने 136 रनों की साझेदारी की जिससे टीम 349 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंच सकी। मैच के बाद रोहित और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रोहित-कोहली और गंभीर के बीच कुछ ठीक नहीं है और इसी को लेकर बीसीसीआई भी टेंशन में है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से गंभीर और अगरकर की जोड़ी के संबंध रोहित-कोहली से ठीक नहीं है। इसी दौरे पर रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटा शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था। ये तब हुआ था जब इसी साल रोहित की कप्तानी में भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
दोनों में हो गई बहस!
सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित और गंभीर आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच हाव-भाव देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी मैच स्थिति पर बात कर रहे हैं जिसे लेकर दोनों के बीच असहमति है। इसी वीडियो के आधार पर बातें हो रही हैं कि दोनों के बीच मैच के बाद बहस हो गई।
जब से गंभीर टीम के कोच बने हैं तब से रोहित और कोहली के करियर पर काफी प्रभाव पड़ा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गंभीर के चलते ही रोहित और कोहली ने टेस्ट से संन्यास लिया और गंभीर ही हैं जो इन दोनों को 2027 वनडे वर्ल्ड कप में नहीं चाहते। इससे उलट रोहित और कोहली दोनों प्रतिबद्ध हैं कि वह वर्ल्ड कप में खेलेंगे।
गंभीर के आने से पहले टी20 संन्यास
रोहित की कप्तानी में ही भारत ने पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इसमें रवींद्र जडेजा भी शामिल थे। रोहित की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं जिनमें से सिर्फ एक मैच हारा है। ये मैच वनडे वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मैच था। रोहित भारत के दूसरे कप्तान हैं जिनके पास एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: \“विराट कोहली को रोकना असंभव\“, मार्को यानसेन ने डाल दिए हथियार, रांची वनडे के बाद हारी हिम्मत
यह भी पढ़ें- IND vs SA: \“मैं 37 का हूं, रिकवरी का टाइम चाहिए\“, विराट कोहली ने रांची में शतक ठोकने के बाद क्यों कहा ऐसा? |