search

Delhi car accident: दिल्ली में दिखा तेज रफ्तार का कहर, Mercedes G-63 ने तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

cy520520 2025-12-1 16:47:31 views 592
Delhi car accident: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज में नेल्सन मंडेला मार्ग के पास रविवार को SUV की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे के समय कार चालक अपनी शादी के रिसेप्शन से घर लौट रहा था। मृतक की पहचान रोहित बिष्ट के रूप में हुई है, जबकि उसके दोस्त ललित (35) और कपिल (23) घायल हो गए। तीनों दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुनिरका में रहते थे और उत्तराखंड के मूल निवासी थे। वे वसंत कुंज के एक रेस्टोरेंट में शेफ के रूप में काम करते थे।



पुलिस को हादसे की जानकारी लगभग 2:30 बजे मिली। पुलिस मौके से घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्हें मर्सिडीज G-63 पलटी हुई मिली और गाड़ी के आगे और पीछे सभी एयरबैग खुले हुए थे। तीनों लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रोहित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ललित और कपिल का इलाज जारी है।



टेढ़ी-मेढ़ी चल रही थी SUV




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/priyanka-gandhi-reacts-to-pm-modi-s-dig-at-oppn-ahead-of-winter-session-raising-issues-not-drama-article-2298082.html]Priyanka Gandhi: \“मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं, जनता के मुद्दों पर चर्चा रोकना ड्रामा है\“, PM मोदी के \“ड्रामा\“ वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 12:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-to-opposition-ahead-of-winter-session-defeat-should-not-be-the-grounds-for-disruption-article-2297988.html]PM Modi: \“हार की निराशा में सदन को न करें बाधित\“, संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर PM मोदी की विपक्ष से अपील
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 11:35 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/grap-4-implemented-in-mumbai-due-to-rising-pollution-more-than-50-construction-sites-banned-article-2297954.html]Mumbai air pollution: मुंबई में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, 50 से ज्यादा निर्माण साइट्स पर लगाई गई रोक
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 11:50 AM

FIR के अनुसार, तीनों अपनी ड्यूटी पूरी करके रात करीब 2 बजे घर के लिए निकले थे। जैसे ही वे मॉल के ठीक सामने नेल्सन मंडेला मार्ग स्थित एक बस स्टॉप पर पहुंचने वाले थे, लगभग 2.15 बजे, एक काली कार, जो लापरवाही से तेज गति से टेढ़ी-मेढ़ी चल रही थी, उनके पास आई। यह देखकर तीनों ने खुद को बचाने के लिए फुटपाथ की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी इतनी तेज थी कि वे बच नहीं पाए। कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मारी और रोहित और कपिल को घसीटते हुए ले गई।



FIR में आगे कहा गया है, “आखिरकार गाड़ी सड़क के बाईं ओर एक लोहे के खंभे से टकरा गई और पलटने के बाद रुक गई।“ टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बिजली का खंभा और एक पेड़ दोनों गिर गए।



SUV में सवार लोगों को नहीं आई चोट



पुलिस ने बताया कि कार चालक, 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिवम अरोड़ा, करोल बाग निवासी, वसंत कुंज स्थित एक होटल में अपनी शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के बाद अपनी पत्नी और भाई के साथ घर लौट रहा था। वह नोएडा की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत है। पुलिस ने कहा, “SUV में सवार तीनों लोगों को कोई चोट नहीं आई क्योंकि एयरबैग समय पर खुल गए और वे खुद ही गाड़ी से बाहर निकल गए।“



घटनास्थल पर, यह देखा गया कि मॉल के पास दो लेन हैं-एक यू-टर्न के लिए और दूसरी मुनिरका और दिल्ली के अन्य हिस्सों की ओर जाने वाली। सड़क का डिवाइडर क्षतिग्रस्त था, और मॉल की दीवार के पास फिसलन के निशान, वाहनों के पुर्जे और टूटे हुए शीशे बिखरे पड़े थे, जिससे मॉल की दीवार को भी नुकसान पहुंचा।



पुलिस ने बताया कि SUV को भी भारी नुकसान पहुंचा, उसके चारों टायर फट गए, पिछली खिड़की टूट गई और आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने कहा, “मर्सिडीज आरोपी ड्राइवर के दोस्त अभिषेक के नाम पर पंजीकृत है।“ उन्होंने आगे कहा कि वे मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि ड्राइवर नशे में था या नहीं।



फिलहाल, BNS की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से गाड़ी चलाना), 106 (1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) और 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।



परिजनों ने दी जानकारी



रोहित के परिजनों ने बताया कि वह 20 साल की उम्र से ही अपने माता-पिता और भाई-बहनों का पालन-पोषण कर रहा था। वह हर महीने 15,000 रुपये कमाता था, और कमाई का ज्यादातर हिस्सा घर भेजता था। बाकि बचे पैसे वह खुद का रेस्टोरेंट खोलने के लिए इकट्ठा करता था।



\“घर में अकेला कमाने वाला था रोहित\“



रोहित के चाचा बलवंत सिंह ने आंसुओं को रोकते हुए कहा, “वह अकेला कमाने वाला था। हमारा पूरा परिवार उस पर निर्भर था।“ उन्होंने कहा कि रोहित एक विनम्र और शांत स्वभाव का लड़का था जो कभी किसी पर अपनी बात नहीं रखता था।



दोनों घायल युवकों का इलाज जारी



वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि अन्य दो घायलों कपिल और ललित का इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कपिल की हालत गंभीर बताई जा रही है और वह अभी भी ICU में भर्ती है।



यह भी पढें: Delhi shooting: बारात में पैसे लूटने पर विवाद, CISF जवान ने बच्चे को मारी गोली, मौके पर मौत
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148564

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com