search

Mumbai air pollution: मुंबई में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, 50 से ज्यादा निर्माण साइट्स पर लगाई गई रोक

Chikheang 2025-12-1 16:47:28 views 776
Mumbai air pollution: मुंबई के कई इलाकों में वायु प्रदूषण के \“बेहद खराब\“ और \“गंभीर\“ स्तर को पार करने के बाद, नगर निगम अधिकारियों ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्तर 4 के तहत प्रतिबंध लागू करना शुरू कर दिया है। प्रभावित क्षेत्रों में मझगांव, देवनार, मलाड, बोरीवली पूर्व, चकला-अंधेरी पूर्व, नेवी नगर, पवई और मुलुंड शामिल हैं।



GRAP-4 प्रतिबंधों के तहत, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने इन क्षेत्रों में निर्माण और धूल पैदा करने वाली अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी है। 50 से ज्यादा निर्माण स्थलों को काम रोकने के नोटिस मिले हैं, जबकि बेकरी और मार्बल काटने जैसी छोटी इंडस्ट्रीज को साफ-सुथरे तरीके अपनाने या फिर जुर्माना झेलने की चेतावनी दी गई है।



इन उपायों को लागू करने के लिए, नगर निगम ने सभी वार्डों में उड़न दस्ते तैनात किए हैं। इंजीनियरों, पुलिसकर्मियों और जीपीएस-ट्रैक वाले वाहनों से बनी ये टीमें प्रदूषण के स्रोतों पर नजर रख रही हैं और प्रदूषण नियंत्रण नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कर रही हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/priyanka-gandhi-reacts-to-pm-modi-s-dig-at-oppn-ahead-of-winter-session-raising-issues-not-drama-article-2298082.html]Priyanka Gandhi: \“मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं, जनता के मुद्दों पर चर्चा रोकना ड्रामा है\“, PM मोदी के \“ड्रामा\“ वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 12:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/the-havoc-of-high-speed-was-seen-in-delhi-mercedes-g-63-hit-three-youths-one-died-two-injured-article-2298035.html]Delhi car accident: दिल्ली में दिखा तेज रफ्तार का कहर, Mercedes G-63 ने तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 12:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-to-opposition-ahead-of-winter-session-defeat-should-not-be-the-grounds-for-disruption-article-2297988.html]PM Modi: \“हार की निराशा में सदन को न करें बाधित\“, संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर PM मोदी की विपक्ष से अपील
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 11:35 AM

इस बीच, मुंबई में सोमवार की सुबह सुहावनी रही। साफ नीला आसमान और हल्की सर्द हवाओं ने निवासियों को हफ्ते की ताजगी भरी शुरुआत दी। हालांकि, शहर की वायु गुणवत्ता में गिरावट जारी रही क्योंकि धुंध और धुंध की लगातार परत ने दृश्यता कम कर दी।



AQI.in के आंकड़ों के अनुसार, शहर का कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 277 रहा, जो नवंबर में पहले दर्ज किए गए मध्यम स्तर से काफी कम है। निवासियों ने आंखों में जलन, हल्की जलन की गंध और धुंधले आसमान की शिकायत की, जो उच्च PM2.5 स्तर का संकेत है।



औद्योगिक और अधिक यातायात वाले क्षेत्रों में सबसे खराब प्रदूषण दर्ज किया गया। वडाला ट्रक टर्मिनल में सबसे खराब AQI 387 रहा, उसके बाद चेंबूर (335) और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (320) का स्थान रहा। वर्ली (314) और देवनार (312) में भी गंभीर प्रदूषण बना रहा।



यह भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली-NCR में थोड़ी राहत के बाद फिर \“गंभीर\“ लेवल पर पहुंचा AQI, सांस लेना हुआ मुहाल, विशेषज्ञों ने चेताया
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152710

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com