deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Delhi AQI: दिल्ली की हवा में दिखा मामूली सुधार, 269 हुआ वायु गुणवत्ता सूचकांक, पर विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी

LHC0088 9 hour(s) ago views 476

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार, 30 नवंबर को सुबह मामूली सुधार दर्ज किया गया। सुबह 7 बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गिरकर 269 हो गया, जो शनिवार शाम 4 बजे दर्ज किए गए 305 से नीचे है। हालांकि, यह 201-300 की सीमा में आता है, जिसे \“खराब\“ (Poor) श्रेणी माना जाता है। इतने AQI वाली हवा के लंबे समय तक संपर्क में रहने पर अधिकांश लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। वहीं 300 से ऊपर का AQI \“बहुत खराब\“ माना जाता है, जो स्वस्थ व्यक्तियों में भी श्वसन संबंधी समस्याओं को उत्पन्न कर सकता है।



मामूली सुधार के बावजूद, रविवार की सुबह शहर के कई इलाके अभी भी \“बहुत खराब\“ श्रेणी में बने रहे। इनमें शादिपुर, जहांगीरपुरी, नेहरू नगर, आरके पुरम और दिलशाद गार्डन शामिल हैं।



मौसम और विशेषज्ञों की चेतावनी




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/71-year-old-hyderabad-man-loses-nearly-rs-2-crore-in-digital-arrest-scam-article-2297548.html]Scam: हैदराबाद के 71 वर्षीय व्यक्ति को स्कैमर्स ने डिजिटली अरेस्ट किया 2 करोड़ रुपए का स्कैम, CBI अधिकारी बन किया फ्रॉड
अपडेटेड Nov 30, 2025 पर 8:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/cyclone-ditwah-indian-air-force-rescues-people-from-several-countries-including-pakistani-nationals-in-sri-lanka-article-2297547.html]Cyclone Ditwah: श्रीलंका में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी नागरिक सहित कई देशों के लोगों को बचाया
अपडेटेड Nov 30, 2025 पर 7:48 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/at-least-11-people-died-in-a-head-on-collision-between-two-buses-in-tamil-nadu-sivaganga-article-2297536.html]तमिलनाडु के शिवगंगा में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, कम से कम 11 लोगों की मौत
अपडेटेड Nov 30, 2025 पर 7:12 PM

अधिकारियों और वायु गुणवत्ता विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह राहत अस्थायी हो सकती है। उम्मीद है कि दिन में मौसम की स्थिति प्रदूषकों के फैलाव के लिए कम अनुकूल हो जाएगी, जिससे प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ सकता है। चूंकि नवंबर महीने में प्रदूषण लगातार उच्च बना रहा, विशेषज्ञ और अधिकारी निवासियों, विशेष रूप से संवेदनशील समूहों, को बाहर कम समय बिताने, मास्क या एयर प्यूरीफायर का उपयोग करने और बाहर जाने-आने से बचने की सलाह दे रहे हैं।



ये है AQI लेवल का अर्थ



0–50 AQI अच्छा: वायु गुणवत्ता संतोषजनक; न्यूनतम स्वास्थ्य प्रभाव।

51–100 AQI संतोषजनक: वायु गुणवत्ता स्वीकार्य; संवेदनशील व्यक्तियों पर हल्का प्रभाव।

101–200 AQI मध्यम: फेफड़े या हृदय की स्थिति वाले लोगों के लिए सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

201–300 AQI खराब: लंबे समय तक संपर्क में रहने पर श्वसन संबंधी समस्याएं; अधिकांश लोगों को असहजता।

301–400 AQI बहुत खराब: स्वस्थ व्यक्तियों को भी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य प्रभाव; संवेदनशील समूहों को अधिक खतरा।

401–500 AQI गंभीर: खतरनाक वायु गुणवत्ता; स्वस्थ लोगों के लिए भी गंभीर स्वास्थ्य प्रभाव।



यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से बच्चे, बूढ़े और जवान सभी का हाल बेहाल, सांस लेने में दिक्कत के चलते 5 साल के बच्चे को करानी पड़ी टॉन्सिल सर्जरी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
127674