जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 2 हुई डिब्बाबंद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब देवरा बन रही थी, तभी मेकर्स ने रिवील कर दिया था कि इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर की यह पहली सोलो फिल्म थी जिससे तेलुगु सिनेमा में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने डेब्यू किया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जाह्नवी और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह था, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो इसे क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहने के बावजूद दूसरा पार्ट डिब्बाबंद हो गया है।
नहीं बनेगी देवरा पार्ट 2?
लेट्स सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक, देवरा का सीक्वल देवरा पार्ट 2 अब नहीं बनेगी। मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल बनाने से इनकार कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि मेकर्स कोरतला शिवा के नरेशन से खुश नहीं हैं। पार्ट 2 के लिए वह जो कहानी लेकर आए, वो जूनियर एनटीआर के साथ पार्ट 2 के लिए फिट नहीं है। इसीलिए मेकर्स ने फिल्म से पल्ला झाड़ लिया है। हालांकि, स्टार्स, डायरेक्टर या मेकर्स की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। दैनिक जागरण इसका दावा नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- War 2 के बाद जूनियर एनटीआर का एक और बड़ा सरप्राइज, KGF 2 के डायरेक्टर के साथ बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल
देवरा पार्ट 1 हिट या फ्लॉप?
300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म देवरा पार्ट 1 ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये के ऊपर कलेक्शन किया था। फिल्म में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी देवरा की है, जो अपने गांव को खलनायक भैरा से बचाने के लिए खुद की कुर्बानी दे देता है और फिर उसका बेटा वराधा पिता की जिम्मेदारी को अपने कंधे पर उठाकर चुपचाप गांव की रक्षा करता है। फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
देवरा पार्ट 1 को अधूरे क्लाइमेक्स के साथ छोड़ा गया था और बाद में कहानी का अगला छोर दिखाया जाना था। अब अगर पार्ट 2 नहीं बनेगी तो यह अधूरी कहानी रह जाएगी। अब देखते हैं कि देवरा पार्ट 2 बनती है या नहीं।
यह भी पढ़ें- Devara Part 1 की रिलीज से पहले क्यों घबराए हुए हैं जूनियर NTR? 6 साल बाद सोलो मूवी में दिखाएंगे एक्शन |