LHC0088 • 2025-11-28 20:06:50 • views 978
सेक्टर-79 में भतौला गांव में अवैध निर्माणों पर की गई कार्रवाई। जागरण
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-79 में भतौला गांव के लोगों ने अपनी जमीन पर बिना अनुमति के पक्के निर्माण कर लिए थे। जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट की टीम शुक्रवार सुबह यहां तोड़फोड़ करने पहुंच गई।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने राज्य मंत्री राजेश नागर को दी। सूचना मिलते ही मंत्री मौके पर आ गए और तोड़फोड़ की कार्रवाई रुकवा दी। मंत्री के निर्देश के बाद तोड़फोड़ दस्ता लौट गया। लेकिन तब तक पांच निर्माणों को तोड़ दिया गया था। मौके पर काफी पुलिसबल मौजूद था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डीटीपीई यजन चौधरी ने बताया कि जमीन ग्रामीणों की है, लेकिन यह नियंत्रित क्षेत्र में आती है। इसलिए इस जमीन पर निर्माण से पहले सीएलयू लेना जरूरी है। इसके बावजूद यहां काफी ग्रामीणों ने पक्के निर्माण कर लिए हैं।
औद्योगिक शेड बनवा दिए गए हैं। इसलिए यहां निर्माण करने वालों को बृहस्पतिवार को नोटिस दिया गया था ताकि वह अपना सामान बाहर निकाल सके। शुक्रवार को मौके पर मंत्री राजेश नागर आए और तोड़फोड़ रोकने के लिए कहा।
इसके बाद दस्ता वापस आ गया। अब यहां दोबारा से कार्रवाई की जाएगी। उधर, राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि आबादी बढ़ने के साथ ही लोग अपने खेतों पर रहने के लिए निर्माण कर लेते हैं। इनके लिए विकल्प नहीं है। इसलिए जनहित में यह कार्रवाई रुकवाई है।
पता चला है कि विभाग से नोटिस मिलने के बाद ग्रामीण मंत्री राजेश नागर से उनके निवास पर जाकर मिले थे। मंत्री ने डीटीपीई को फोन कर कार्रवाई न करने के लिए कहा था,लेकिन इसके बावजूद अधिकारी नहीं माने और कार्रवाई करने पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद की सड़कों पर हादसों और प्रदूषण का कारण बन रहे जुगाड़ वाहन, पुलिस कर रही कार्रवाई |
|