search

OpenAI सभी ChatGPT यूजर्स को भेज रहा डेटा चोरी होने का अलर्ट, क्या हैं इसके मायने?

Chikheang 2025-11-28 18:19:25 views 1152
  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ChatGPT अपने यूजर्स को OpenAI से हुए डेटा ब्रीच के बारे में अलर्ट भेज रहा है। कुछ यूजर्स को ओपनएआई का यह नोटिफिकेशन खतरनाक लग रहा है। हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि इस डेटा ब्रीच के चलते कुछ ही यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि अधिकतर यूजर्स को इससे कोई खतरा नहीं है। ओपनएआई ने बताया कि यह घटना Mixpanel में ब्रीच के चलते हुए। यह थर्ड पार्टी एनालिटिक्स प्रोवाइडर है जिसका इस्तेमाल OpenAI अपने API डैशबोर्ड पर एक्टिविटी ट्रैक करने के लिए करता है। ऐसे में ChatGPT यूजर्स इससे ज्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

OpenAI ने अपनी वेबसाइट पर डेटा ब्रीच को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि वह ट्रांसपेरेंसी के लिए हर सब्सक्राइबर को नोटिफाई कर रही है। इस डेटा ब्रीच में कुछ ही यूजर्स को डेटा एक्सपोज हुआ है। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि इस ब्रीच में OpenAI के अपने सिस्टम शामिल नहीं थे और इससे चैट हिस्ट्री, पासवर्ड, API की, पेमेंट डिटेल्स, या दूसरी किसी भी तरह की सेंसिटिव पर्सनल जानकारी कॉम्प्रोमाइज नहीं हुई है।

  
कौन-से यूजर्स हुए हैं प्रभावित

ओपनएआई ने बताया कि इसका असर सिर्फ उन यूजर्स पर पड़ा है जो API अकाउंट मेंटेन करते हैं और platform.openai.com का इस्तेमाल करते हैं। OpenAI के मुताबिक, Mixpanel के एक्सपोर्ट किए गए लॉग में कुछ प्रोफाइल लेवल का डेटा शामिल हो सकता है। इसमें API अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड नाम, लिंक्ड ईमेल एड्रेस, ब्राउजर डेटा के आधार पर लोकेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउजर की जानकारी, रेफर करने वाली वेबसाइट, और इंटरनल यूजर या ऑर्गनाइजेशन ID शामिल हो सकती हैं।

कंपनी का कहना है कि उसने पहले ही फिलहाल सभी प्रोडक्शन सिस्टम से मिक्सपैनल हटा दिया है। इसके साथ ही ब्रीच का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही वे ऑर्गनाइजेशन और एडमिनिस्ट्रेटर से सीधे संपर्क भी कर रहे हैं। इससे कंपनी को यह समझने में मदद मिलेगी कि उनकी टीम का कोई अकाउंट प्रभावित कैटेगरी में है या नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple उन कंपनियों में से एक थी जिनके स्टाफ API इस्तेमाल के जरिए एक्सपोज हुए होंगे। इस मामले में OpenAI ने का कहना है कि किसी भी फर्म का कोई कस्टमर डेटा कॉम्प्रोमाइज नहीं हुआ है।
कंपनी यूजर्स को क्यों कर रही है अलर्ट

OpenAI अपने हर ChatGPT यूजर को इस डेटा ब्रीच के बारे में अलर्ट कर रहा है। कंपनी यह कदम यूजर्स को कन्फ्यूजन से दूर रखने के लिया गया है। संभवत: कंपनी ट्रांसपेरेंसी और गलत जानकारी फैलने से रोकने के लिए ऐसा कर रही है। ChatGPT के ऐसे यूजर जो इसे ऐप या वेबसाइट के जरिए यूज करते हैं। वे इस डेटा ब्रीच से प्रभावित नहीं हैं। इसके साथ ही API डेवलपर्स को कंपनी ने सलाह दी हैं कि वे OpenAI से शेयर डिटेल्स को रिव्यू करने और रजिस्टर्ड ईमेल को मॉनिटर करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- ChatGPT में कैसे इस्तेमाल करें ग्रुप चैट फीचर, मिलेंगे कई फीचर्स और कंट्रोल
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: slot winning game Next threads: rtp slot --(sektorplay88.com)
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151201

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com