कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन के 78वें एपिसोड में शुभ्रा शर्मा से बातचीत करते महानायक अमिताभ बच्चन। सौ. स्वजन
जागरण संवाददाता, मेरठ। कौन बनेगा करोड़पति में भले ही प्रतिभागियों का प्राथमिक उद्देश्य खूब सारी धनराशि जीतना हो, लेकिन वहां पहुंचने के बाद हर पल करोड़पति जैसा ही महसूस होता है। विशेष तौर पर जब महानायक अमिताभ बच्चन आसपास हों। उनकी भाषा, प्रतिभागियों के साथ सहज व्यवहार, हंसी-ठिठोली और हर आयु वर्ग के प्रतिभागी के साथ उसी के जैसा बन जाने की सहजता करोड़ों रुपयों से अधिक मूल्यवान अनुभव दे जाती है। कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन में बुधवार और गुरुवार रात हाट सीट पर नजर आईं मेरठ की शुभ्रा शर्मा ने कुछ इन्हीं शब्दों में अपने अनुभवों को बयां किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोफिया गर्ल्स स्कूल की वर्ष 2012 बैच की पुरातन छात्रा शुभ्रा खेल में 12वें प्रश्न तक पहुंचीं और 7.5 लाख रुपये जीता, लेकिन शूटिंग में बिताए समय व अनुभवों को साढ़े सात करोड़ से भी मूल्यवान बताया। बताया कि टेलिकास्ट होने वाले वाले एपिसोड में बहुत सी बातचीत कट गई हैं, लेकिन वह सब उनके मन में जीवनपर्यंत तरोताजा बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि काश ऐसा होता कि शूटिंग की पूरी वीडियो उन्हें मिल पाती तो वह जीवन के सबसे अनमोल क्षणों को संजों कर रख पातीं। इंदिरा नगर के रहने वाले अतुल शर्मा की बेटी शुभ्रा माता मरियम के साथ पुणे में रहती हैं और मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्यरत हैं।
बताया कि केबीसी की लाइनें खुलने पर उन्होंने प्रयास किया। अक्टूबर में उन्हें आडिशन के लिए बुलाया गया। जिसमें आडिशन के साथ सामान्य ज्ञान टेस्ट और साक्षात्कार हुआ। नवंबर के पहले सप्ताह में उन्हें 16 से 21 तक शूटिंग के लिए आमंत्रित किया गया। शुभ्रा ने बताया कि तैयारी के लिए अधिक समय नहीं मिला लेकिन वहां पहुंचने के बाद माहौल सहज हो गया। बताया कि वर्तमान में केबीसी में 10 कंटेस्टेंट एक सप्ताह के चार एपिसोड के लिए शूटिंग करते हैं। शुभ्रा इस सप्ताह के चारों एपिसोड में दिखीं, जिसमें दो एपिसोड में वह हाट सीट पर नजर आईं।
शुभ्रा ने बताया कि शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे मार्केटिंग क्षेत्र के बारे में पूछा। एक प्रश्न में हैरी पाटर का जिक्र आने के बाद शुभ्रा ने अपने टैटू में निहित हैरी पाटर का संदेश दिखाया, जिसे अमिताभ ने खुद देखा और कैमरे पर दिखाते हुए उसमें निहित संदेश के बारे में भी पूछा। शूटिंग के दौरान अमिताभ ने शुभ्रा से पूछा कि उन्हें किस तरह का पार्टनर चाहिए। इस पर शुभ्रा के कुछ न बोल पाने पर और इशारों की नकल करते हुए अमिताभ बोले इन्हें बिल्कुल बात न करने वाला पार्टनर चाहिए। हालांकि इस प्रश्न का जवाब अमिताभ को शुभ्रा की माता मरियम ने दिया।
अमिताभ के पूछने पर माता मरियम ने बेटी के लिए योग्य वर मिलने की इच्छा व्यक्त की। हाजिर जवाब अमिताभ बच्चन ने भी एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद दो दिन जोड़कर 30 नवंबर तक उनकी मनोकामना पूर्ण होने और शुभ्रा के लिए योग्य वर मिलने की भविष्यवाणी भी कर दी। बातचीत के दौरान शुभ्रा ने अमिताभ को बताया कि उनके व्यक्तित्व निर्माण में उनकी स्कूली शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान है। गुरुवार को एपिसोड में शुभ्रा अमिताभ बच्चन का हाथ पकड़ दौड़ते हुए हाट सीट तक पहुंचीं। सोफिया गर्ल्स स्कूल से स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। शुभ्रा के छोटे भाई साफ्टवेयर इंजीनियर माहिम भी केबीसी में खेल चुके हैं। यशपाल शर्मा जांगिड़ सहित अन्य रिश्तेदारों ने पूरे परिवार को बधाई दी। |
|