जागरण संवाददाता, फाजिल्का। जलालाबाद के माहमूजोईया के निकट फिरोजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। ये घटना सुबह-सुबह हुई और इसमें कई राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हो गई और दो बदमाशों के मौके से फरार होने की सूचना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात हैं। घायल पुलिस कर्मी को सरकारी अस्पताल में करवाया गया। पुलिस कर्मी की बाजू को छू कर गोली निकल गई। मृतक के शव को सरकारी अस्पताल फाजिल्का की मोर्चरी में रखवाया गया। ये मामला फिरोजपुर में आरएसएस नेता के बेटे नवीन की हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। |