धर्मेंद्र की याद में प्रेयर मीट (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे दिल में रहेंगी। अभिनेता ने 24 नवंबर को मुंबई स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। हीमैन के जाने से पूरे देश में शोक की लहर है। हर कोई धर्मेंद्र को याद कर रहा है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस समय देओल फैमिली के साथ खड़े हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कितने बजे है कार्यक्रम?
परिवार ने अभिनेता की याद में एक प्रेयर मीट रखी है। 27 नवंबर को मुंबई में इस सभा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मुंबई के एक होटल में शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक होगा, जहां परिवार, दोस्त और एक्टर के साथ काम कर चुके लोग एक साथ आकर उनके जीवन और विरासत को याद कर सकेंगे।
प्रार्थना सभा की घोषणा परिवार द्वारा साझा किए गए एक पोस्टर के माध्यम से की गई, जिसमें धर्मेंद्र की जवानी की एक तस्वीर शेयर की गई। परिवार ने इसे “जीवन का उत्सव“ (Celebration for Life) का नाम दिया है। इस सभा में फिल्म उद्योग और दिवंगत अभिनेता के प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। |