बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में आनलाइन परीक्षा फार्म। (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU), Dhanbad ने BA-BEd सेमेस्टर-4 (सत्र 2023-2025 एवं 2022-2024) के छात्रों के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि की घोषणा कर दी है।
विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025 है। वहीं, यदि छात्र 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म भरना चाहते हैं, तो वे 4 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क के रूप में सेमेस्टर-4 के लिए कुल रुपये 3300 निर्धारित किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
छात्रों से आग्रह है कि निर्धारित समय पर आनलाइन पोर्टल के माध्यम से फार्म भरें तथा अपने पंजीकरण, रोल नंबर, आधार पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो व हस्ताक्षर (निर्धारित फार्मेट में) तैयार रखें। इस प्रक्रिया में देरी या शर्तें पूरी न करने पर फार्म अस्वीकार किया जा सकता है। |