संवाद सहयोगी, जागरण, बिंदकी। फतेहपुर के बिंदकी में प्रेम प्रसंग में युवती ने जान दे दी। युवती ने दुपट्टे के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब स्वजन ने शव को फंदे से नीचे उतरा। स्वजन कुछ भी बताने में अनभिज्ञता जता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोतवाली के एक गांव में रहने वाली युवती का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी स्वजन काे हो गई। जिससे स्वजन ने पुत्री को डांटा और उससे कई दिनों से नाराज चल रहे थे। इस बात से युवती क्षुब्ध हो गई। युवती के पिता ने गांव ही किराने की दुकान खोल रखी है। युवती ने दुकान के पीछे बनी कोठरी में सोमवार सुबह पंखे के हुक पर दुपट्टे का फंदा बना लटककर जान दे दी।
युवती के पिता जब दुकान का कोठरी में रखा सामान निकालने पहुंचे तो उसे फंदे से लटकता देखकर बेहाल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को फंदे से नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। खजुहा चौकी प्रभारी बृजेंद्र माथुर ने बताया कि ग्रामीणों में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने जान दी है लेकिन स्वजन स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रहे हैं, जांच की जा रही है।
इधर, कानपुर में किराना दुकानदार ने अवसाद में फंदा लगा दी जान
आदर्श नगर निवासी 48 वर्षीय किराना दुकानदार आशीष अवस्थी ने चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बड़े भाई पंकज अवस्थी ने बताया कि बीते सात साल से आशीष अवसाद में थे और उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार दोपहर उनकी पत्नी रीना और बच्चे छवि, नित्या व अवि कहीं गए थे। इसी दौरान उन्होंने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। बर्रा थाना प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। |
|