रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर इमरान खान के समर्थकों का प्रदर्शन। फोटो- X
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। पाकिस्तान की सरकार और सेना पर लंबे समय से उन्हें जेल में प्रताड़ित करने का आरोप लगता रहा है। इमरान खान के परिवार को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं मिल रही है। इसी बीच अफगानिस्तान ने पूर्व पीएम को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है। हालांकि, पाकिस्तान इन दावों को झूठा करार दिया है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान। फाइल फोटो
इमरान को परिवार से नहीं मिलने दिया
बीते दिन इमरान खान की बहनें नूरीन खान, अलीमा खान और उज्मा खान उनसे मिलने अदियाला जेल के बाहर पहुंची थीं। इस दौरान इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों ने भी जेल बाहर धरना प्रदर्शन किया। सभी प्रदर्शनकारी इमरान खान की हेल्थ रिपोर्ट साझा करने की मांग कर रहे थे।
मगर, पाक हुकूमत सभी प्रदर्शनकारियों के साथ बेरहमी से पेश आई। उनकी बहनों ने पंजाब पुलिस पर बाल पकड़कर घसीटने और प्रदर्शन के खिलाफ हिंसक रूख अपनाने का आरोप लगाया है।
The crowd around Adiala Jail is growing as Allama Raja Nasir Abbas joins the sit-in after Imran Khan\“s sisters were, yet again, prevented from meeting him for their weekly court-mandated family visit. #چلو_چلو_اڈیالہ_چلو pic.twitter.com/2gnFfrdhqr— PTI USA Official (@PTIOfficialUSA) November 25, 2025
अफगानिस्तान ने किया दावा
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को लेकर अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने भी बड़ा दावा किया है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए सूत्रों के हवाले से लिखा, “पाकिस्तानी हुकूमत पर आरोप है कि उन्होंने जेल में ही इमरान खान की हत्या कर दी है।“
अफगान सरकार के अनुसार,
पाकिस्तानी सेना में मौजूद सूत्रों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया है कि 17 दिन पहले इमरान खान की रहस्यमयी तरीके से हत्या कर दी गई है।
BIG BREAKING from Pakistan
Sources: Pakistani Regime Allegedly Killed Imran Khan in Prison
Supporters of Imran Khan & thousands of members of the Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) party are reportedly attempting to breach Adiala Jail in a bid to obtain information about their… pic.twitter.com/zCUV4WXnjB— Afghanistan Defense (@AFGDefense) November 26, 2025
पाकिस्तान ने किया इनकार
इमरान खान के परिवार का भी दावा है कि पिछले 23 दिन से उन्हें इमरान से मिलने नहीं दिया गया है। हालांकि, पाकिस्तान ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। पाकिस्तान का कहना है कि हत्या की खबरें झूठी हैं। इमरान खान जिंदा हैं और जेल में ही हैं।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर पर फहराया ध्वज तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची, मुस्लिमों को लेकर UN से की अपील |