महिला को वीडियो काल कर किया परेशान। जागरण  
 
  
 
  
 
संवाद सहयोगी, पूरनपुर। फर्जी आइडी से महिला को वीडियो काल और मैसेज भेजकर आरोपित ने परेशान कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने भगा दिया। एसपी के आदेश पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई गई है।  
 
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव मुरादपुर माती निवासी अर्जुन कुमार 13 अगस्त से लगातार अपनी गलत इंस्टाग्राम आइडी भेज रहा है। साथ ही वीडियो काल भी कर रहा है। महिला का आरोप है कि इससे उसके चरित्र पर दाग लग रहा है। आरोपित उसे बदनाम करना चाहता है।sangroor-state,sangrur,sangrur,Pahal Mandi,Self Help Groups,rural entrepreneurs,organic farming,farmers empowerment,economic development,Sangrur news,Punjab agriculture,rural development,Punjab news    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
शिकायत पर पुलिस ने डांटकर भगाया  
 
आरोपित की काफी जानकारी पर नाम और पता मिल सका। युवक के मैसेज भेजने से वह परेशान है। उसे जान माल का भी खतरा है। उन्होंने 20 अगस्त को इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस ने उसे और उसके स्वजनों को डांट कर भगा दिया। धमकी दी कि कहीं भी शिकायत करो।  
 
प्राथमिकी नहीं लिखी जाएगी। महिला ने अपने साथ किसी भी अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से शिकायत की। उनके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित अर्जुन के विरूद्ध प्राथमिकी लिखकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  
 
   |