JEE Mains 2026 के लिए जल्द स्टार्ट होंगे आवेदन।  
 
  
 
  
 
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) 2026 की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक पहले सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2025 माह में स्टार्ट किये जायेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि एनटीए की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट की जा सकती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
कहां और कैसे भर सकेंगे फॉर्म  
 
जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर भरा जा सकेगा। अन्य किसी बीच प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन के साथ निर्धारित एप्लीकेशन फीस जमा करना अनिवार्य होगा, बिना फीस के फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।  
 
  
रजिस्ट्रेशन फीस  
 
एग्जाम फॉर्म भरने के साथ ही अनरिजर्व श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल ओबीसी एवं जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 900 रुपये अनरिजर्व, जनरल ओबीसी, जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ट्रांसजेंडर/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन फीस 500 रुपये तय की गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।  
 
dhanbad-general,Dhanbad News,Dhanbad Latest News,Dhanbad News in Hindi,Dhanbad Samachar,Dhanbad News,Dhanbad Latest News,Dhanbad News in Hindi,Dhanbad Samachar,heavy rainfall Dhanbad,Durga Puja rain disruption,weather forecast Dhanbad,Bay of Bengal depression,Jharkhand weather update,Dhanbad temperature drop,Jharkhand news     
योग्यता एवं मापदंड  
 
जेईई मेन एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्रों का फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित (PCM) विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जो छात्र 12वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं वे भी इस परीक्षा के लिए पात्र हैं। परीक्षा में बैठने के लिए आयु सीमा का बंधन नहीं है।  
 
    
 
  
एनटीए ने डॉक्युमेंट तैयार करने की दी सलाह  
 
एनटीए की ओर से अभी हाल ही में सभी छात्रों को डॉक्युमेंट तैयार करने और उनको अपडेट करने की सलाह दी गई थी ताकी रजिस्ट्रेशन के समय होने वाली दिक्कतों से बचा जा सके। एनटीए के मुताबिक स्टूडेंट्स नीचे दिए जा रहे बिंदुओं के हिसाब से दस्तावेज अपडेट कर लें-  
  
 - A- आधार कार्ड: आधार कार्ड सही नाम, जन्म तिथि (कक्षा 10वीं के प्रमाण पत्र के अनुसार), नवीनतम फोटो, पता और पिता के नाम के साथ अपडेट किया जाना चाहिए। 
 
  - B- यूडीआईडी कार्ड (दिव्यांग व्यक्तियों के लिए): यूडीआईडी कार्ड वैध होना चाहिए, अपडेट किया जाना चाहिए और आवश्यकतानुसार नवीनीकृत किया जाना चाहिए। 
 
  - C- श्रेणी प्रमाण पत्र: EWS/ SC/ ST/ OBC-NCL वर्ग के छात्र अपना कैटेगरी प्रमाण पत्र नया बनवा लें या अपडेट करवा लें। 
 
    
 
यह भी पढ़ें- JEE Main 2026: एनटीए ने जेईई मेन एग्जाम के लिए छात्रों को डॉक्युमेंट अपडेट करने की दी सलाह, आवेदन अक्टूबर में होंगे स्टार्ट  
 
  
 
   |