चरही में अज्ञात वाहन ने जीजा-साले को कुचला  
 
  
 
  
 
संवाद सूत्र, चरही (हजारीबाग)। दुर्गा पूजा की दशमी के दिन चरही थाना क्षेत्र के चरही-घाटो मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। फुसरी के समीप अज्ञात वाहन ने जीजा और साले को कुचल दिया। दोनों मृतक, बहेरा पंचायत के सोनरा टोला, कजरी के निवासी बताए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
हादसे की सूचना मिलते ही चरही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाद सड़क को जाम कर दिया और अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की। हादसे में एक व्यक्ति का सिर शरीर से अलग हो गया, जबकि दूसरे को भी गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।  
 
  
प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग  
 
घटनास्थल पर मृतकों के परिजन रोते-बिलखते पहुंचे। आसपास के लोग हादसे को देखकर गुस्से में हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। चुरचू सीओ को भी इस दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है।srinagar-general,Leh violence, Ladakh protests, Sixth Schedule status, Statehood demand, Interim bail granted Ladakh, Leh September 24 violence, ladakh Police firing deaths, Ladakh unrest, Ladakh Statehood, Leh court order,Jammu and Kashmir news     
 
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग अक्सर भारी वाहनों और तेज रफ्तार वाहनों के कारण खतरनाक रहता है। दशमी के दिन ऐसे हादसे ने इलाके में शोक और आक्रोश दोनों फैला दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।  
 
  
 
इस हादसे ने न केवल परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है, बल्कि पूरे इलाके में सुरक्षा और सड़क नियमों के पालन को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है।  
 
  
 
   |