बिजली का खंभा टूटने से लाइनमैन दीपक की मौत (File Photo)
संवाद सहयोगी, मुलाना। बिजली ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े लाइनमैन की खंभा टूटने के कारण मौत हो गई। गांव मौजगढ़ निवासी दीपक बिजली बोर्ड में लाइनमैन के पद पर काम करता था।
मंगलवार गांव गोला के समीप खेतों में बने डेरे में बिजली ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा तो खंभा जड़ से टूट गया और दीपक जमीन पर गिर गया। तभी खंभा भी उसकी छाती पर गिर गया और वह खंभे के नीचे दब गया। अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।Gujarat High Court,compulsory retirement,judge integrity,judicial ethics,adverse remark,J,K, Acharya case,justice A,S, Supehia,justice L,S, Pirzada,judicial independence,public trust विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मामले में मुलाना थाना प्रभारी प्रमोद राणा ने बताया कि दीपक कुमार के चाचा सतीश कुमार के बयान पर घटना की कार्रवाई की जा रही है।
 |