चौथी बार एना डे अरमास के साथ शादी कर सकते हैं टॉम क्रूज/ फोटो- Instagram  
 
  
 
  
 
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की दूसरी पत्नी निकोल किडमैन एक तरफ जहां किड अर्बन के साथ अपने सेपरेशन को लेकर चर्चा में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ \“मिशन इम्पॉसिबल-2\“ और द आउटसाइडर्स, टॉप गन और डेज ऑफ थंडर जैसी फिल्में देने वाले अभिनेता कथित तौर पर दूल्हे बनने की तैयारी कर रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
मई में एना ने एक शो में बताया था कि टॉम क्रूज से उनका रिश्ता काफी करीबी का है, लेकिन जुलाई में इस कपल को हाथों में हाथ डाले वेकेशन मनाते हुए देखा गया था, तभी से दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हो गई। अब रिपोर्ट्स की मानें तो ये टॉम क्रूज एना के लिए अपने प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। कौन हैं एना डे अरमास जिनके साथ टॉम क्रूज कर सकते हैं हवा में शादी, नीचे पढ़ें डिटेल्स:  
 
  
कौन हैं टॉम क्रूज की गर्लफ्रेंड एना डे अरमास?  
 
टॉम क्रूज की जिन एना डे अरमास के साथ शादी की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं, वह क्यूबन अमेरिकन और स्पेनिश एक्ट्रेस हैं। उन्हें साल 2017 में ब्लेड रनर 2049 होलोग्राफिक एआई जोई और मिस्ट्री फिल्म \“नाइव्स आउट\“ से लोकप्रियता मिली थी। एना ने साल 2006 में हॉलीवुड सिनेमा में फिल्म \“वर्जिन रोज\“ के साथ डेब्यू किया था।  
 
यह भी पढ़ें- Ana De Armas का हाथ थामे नजर आए टॉम क्रूज, इंटरनेट पर आग लगा रही हैं रुमर्ड कपल की तस्वीरें  
 
  
 
[img]https://www.jagranimages.com/images/newimg/02102025/[image] - 3300748.jpg[/img]   
 
  
 
इसके बाद उन्होंने सेक्स-पार्टी नाइट, फॉर अ हैंडफुल ऑफ किसिस, नॉक-नॉक, एक्स्पोस्ड, वॉर डॉग्स, जेम्स बांड की नो टाइम टू डाई जैसी कई फिल्मों में काम किया। टॉम क्रूज की 37 साल की गर्लफ्रेंड एना ने साल 2011 में स्पेनिश एक्टर और मॉडल मार्क क्लोटेट से शादी की थी, लेकिन 2013 में उन्होंने पति से तलाक ले लिया। टॉम और एना की पहली मुलाकात साल 2025 की शुरुआत में ही हुई। दोनों साथ में फिल्म \“डीपर\“ के लिए साथ आए, जब गुड मॉर्निंग अमेरिका में एना ने टॉम क्रूज संग अपना करीबी रिश्ता बताया, तभी से दोनों के रिलेशन की अफवाह उड़ी।  
 
  
मिशन इम्पॉसिबल स्टंट वाले स्टाइल में करेंगे शादी?  
 
रडार ऑनलाइन की एक खबर के मुताबिक, टॉम क्रूज और उनकी गर्लफ्रेंड एना मिशन इम्पॉसिबल में दिखाए गए खतरनाक स्टंट्स की तरह ही अपनी शादी को भी रोमांचक बनाना चाहते हैं। हालांकि, दोनों की ही सगाई की खबरें भी अभी कन्फर्म नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एना और टॉम क्रूज दोनों को जो चीज करीब लाई है, वह उनका फीयरलेस नेचर ही है।  
 
  
 
    
 
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि टॉम ने अपनी चौथी शादी को यादगार बनाने के लिए एक बड़े स्केल पर चीजें सोची हुई हैं। उन्हें अंतरिक्ष की यात्रा बहुत पसंद है, ऐसे में वह अंतरिक्ष में शादी करने वाले पहले कपल बनने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं। वह अपनी शादी के वादों को मिड एयर में स्काई डाइविंग करते हुए लेने की प्लानिंग में हैं।  
 
  
तीन बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं टॉम क्रूज  
 
टॉम क्रूज ने साल 1987 में पहली शादी मिमी रोगर्स के साथ की थी, जो एक्टर से उम्र में 6 साल बड़ी थीं। हालांकि, उनसे वह 1990 में अलग हो गए और एक्ट्रेस निकोल किडमैन को दिल दे बैठे, जिनसे उनकी शादी साल 1990 में हुई, लेकिन 2001 में ये कपल भी अलग हो गया। तीसरी शादी उन्होंने साल 2006 में \“बैटमैन बिगेंस\“ एक्ट्रेस कैटी होल्म्स से की थी, लेकिन 2012 में उनका भी तलाक हो गया।  
 
  
 
यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन के बाद फिर साथ दिखे Tom Cruise और Ana de Armas, बढ़ रही हैं कपल की नजदीकियां? |