deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

ED ने रियल-मनी गेमिंग फर्म WinZO और Gameskraft से जुड़ी 520 करोड़ रुपये की संपत्ति की फ्रीज, जांच के बाद लिया गया फैसला

Chikheang Yesterday 00:47 views 721

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने 24 नवंबर को बताया है कि उसने 18 नवंबर से 22 नवंबर तक पांच दिन की जांच के बाद रियल-मनी गेमिंग ऑपरेटर WinZO के करीब 505 करोड़ रुपये के एसेट्स और गेम्सक्राफ्ट एंटिटीज से जुड़े करीब 18.57 करोड़ रुपये के एसेट्स फ्रीज कर दिए हैं। एजेंसी के मुताबिक प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के सेक्शन 17 (1A) के तहत WinZO के बैंक बैलेंस, बॉन्ड, फिक्स्ड डिपॉज़िट और म्यूचुअल फंड फ्रीज किए गए हैं। जबकि गेम्सक्राफ्ट और निरदेसा नेटवर्क्स (पॉकेट52) के मामले में आठ बैंक अकाउंट फ्रीज़ किए गए हैं।



ED के बेंगलुरु जोनल ऑफिस ने मारा था छापा



ED के बेंगलुरु जोनल ऑफिस ने दिल्ली और गुड़गांव में WinZO से जुड़े चार स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, साथ ही बेंगलुरु और गुरुग्राम में गेम्सक्राफ्ट और निर्देसा नेटवर्क (पॉकेट52) से जुड़े कई परिसरों में भी तलाशी ली गई। 18 नवंबर को मनीकंट्रोल ने बताया कि ED ने ऑनलाइन गेमिंग ऑपरेटर गेम्सक्राफ्ट और विनज़ो से जुड़ी 11 जगहों पर रेड मारी थी, जिसमें कंपनियों के कॉर्पोरेट ऑफिस और उनके टॉप अधिकारियों के घर शामिल थे।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/jharkhand-weather-today-fog-wreaks-havoc-in-ranchi-4-indigo-flights-diverted-article-2292442.html]Jharkhand Weather Today: रांची में कोहरे का कहर! इंडिगो की 4 फ्लाइट डायवर्ट
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 8:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-woman-shanghai-pudong-held-back-at-shanghai-airport-for-18-hours-authorities-say-arunachal-is-part-of-china-article-2292398.html]भारतीय महिला को चीन के शंघाई एयरपोर्ट पर 18 घंटे किया टार्चर! कहा - \“अरुणाचल चीन का हिस्‍सा है... \“
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 6:53 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/parliaments-winter-session-is-set-to-introduce-major-reforms-including-bills-to-increase-fdi-in-insurance-and-private-participation-in-nuclear-energy-2292392.html]संसद के शीतकालीन सत्र में बड़े रिफॉर्म की तैयारी, इंश्योरेंस में FDI बढ़ाने और परमाणु ऊर्जा में निजी भागीदारी बढ़ाने के बिल होंगे पेश
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 6:35 PM

KYC डिटेल्स का गलत इस्तेमाल और धोखाधड़ी का है मामला



ED ने कहा कि उसने धोखाधड़ी,अकाउंट ब्लॉक करने, किसी और की नकल करने और PAN के गलत इस्तेमाल के आधार पर इन फर्मों के खिलाफ दर्ज FIR के आधार पर जांच शुरू की थी। शिकायत करने वालों ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी KYC डिटेल्स का गलत इस्तेमाल किया गया और WinZO और दूसरों की धोखाधड़ी की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ।



43 करोड़ रुपये अभी भी रिफंड नहीं



ED के मुताबित उसकी जांच में पता चला है कि 22 अगस्त से रियल मनी गेम्स पर सरकारी बैन के बावजूद, कंपनी ने अभी भी करीब 43 करोड़ रुपये रखे हुए हैं, जो कस्टमर्स को रिफंड नहीं किए गए हैं। एजेंसी ने बताया कि यह कंपनी भारत से ब्राजील और यूनाइटेड स्टेट्स जैसे दूसरे देशों में भी रियल मनी गेम्स चला रही है,जिसका इस्तेमाल भारतीय कंपनी उसी प्लेटफॉर्म पर कर रही है।



WinZO ने कई फाइनेंसिंग राउंड में निवेशकों से कुल 10 करोड़ डॉलर जुटाए



बता दें कि पवन नंदा और सौम्या सिंह राठौर ने WinZO की शुरुआत की थी। WinZO अपने प्लेटफॉर्म पर दुनिया भर के थर्ड-पार्टी गेम डेवलपर्स द्वारा डेवलप किए गए 15 भारतीय भाषाओं में 100 से ज़्यादा गेम उपलब्ध करवाता है। इसने अब तक ग्रिफिन गेमिंग पार्टनर्स, मेकर्स फंड, कोर्टसाइड और कलारी कैपिटल जैसे इन्वेस्टर्स से कई फाइनेंसिंग राउंड में कुल 10 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।



ऑनलाइन गेमिंग कानून के तहत ऑनलाइन मनी गेम्स पर पूरी तरह बैन



गौरतलब है कि भारत सरकार ने एक ऑनलाइन गेमिंग कानून के तहत ऑनलाइन मनी गेम्स पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। इस बैन के चलते WinZO और इंडस्ट्री के दूसरे प्लेयर्स ने अगस्त में भारत में अपना रियल-मनी गेमिंग बिज़नेस बंद कर दिया था। गेम्सक्राफ्ट ने मई में ही अपने ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म पॉकेट52 का ऑपरेशन रोक दिया था।



  



  



संसद के शीतकालीन सत्र में बड़े रिफॉर्म की तैयारी, इंश्योरेंस में FDI बढ़ाने और परमाणु ऊर्जा में निजी भागीदारी बढ़ाने के बिल होंगे पेश
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128203