deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

ट्रेड शो की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयार किया अभेद कवच, एडवांस तकनीक के इस्तेमाल से आयोजन बना जीरो इंसिडेंट इवेंट_deltin51

LHC0088 2025-10-2 17:06:40 views 1247

  इसी इंडिया एक्सपो मार्ट में लगा था इंटरनेशनल ट्रेड शो। फोटो- जागरण





जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपोमार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित इंटरनेशन ट्रेड शो को सुरक्षित बनाने में पुलिस की अहम भूमिका रही । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर परिसर को नौ जोन व 20 सेक्टरों में तैयार कर अभेद सुरक्षा कवच तैयार किया गया। 550 सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की गई। सुरक्षा में सात डीसीपी, विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

14 एडीसीपी, 38 एसीपी, 80 निरीक्षक, 300 एसआई, 40 महिला एसआई और 1400 कांस्टेबल की तैनाती की गई थी। सात कंपनी पीएसी व एक कंपनी आएएफ ने सुरक्षा को मजबूती दी। कार्यक्रम को लेकर पुलिस की गंभीरता व सर्तकता के चलते



इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। विदेशी मेहमानों के साथ-साथ ट्रेड शो में रोजाना लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने आधुनिक तकनीक और अभेद्य सुरक्षा का कवच तैयार किया। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत 150 महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई थी।hisar-state,f,festive season train rush,train waiting list,India train travel,Gorakhdham Express,Diwali train travel,Chhath Puja train travel,Uttar Pradesh trains,Bihar trains,Delhi trains,Indian Railways,festive season train rush,train waiting list,India train travel,Gorakhdham Express,Diwali train travel,Chhath Puja train travel,Uttar Pradesh trains,Bihar trains,Delhi trains,Indian Railways,Haryana news   
प्रत्येक गोलचक्कर पर मुस्तैद रहे यातायात कर्मी

आंगुतकों के साथ-साथ शहरवासियों को यातायात में कोई परेशानी न हो प्रत्येक गोलचक्कर पर यातायात कर्मियों की तैनाी की गई थी। यातायात पुलिस ने एक्सपोमार्ट के आसपास परीचौक, एलजी गोलचक्कर, पीथ्री गोलचक्कर, अमृतपुरम गोलचक्कर समेत आसपास के अन्य गोलचक्करों पर 10 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 20 टीएसआई, 450 ट्रैफिक कांस्टेबल और तीन एसीपी ट्रैफिक की ड्यूटी लगाई गई। इंटरनेट मीडिया पर भी डायवर्जन प्लान साझा किए गए।



शहर में प्रत्येक गोलचक्कर साइन बोर्ड लगाए गए थे। जिसकी वजह से आयोजन स्थल तक पहुंचने में लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई। ट्रेड शो में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए सात पार्किंग स्थल बनाए गए थे। जहां 15 हजार से अधिक वाहनों की व्यवस्था थी।

नासा पार्किंग में अकेले 10 हजार गाड़ियों की क्षमता थी। पार्किंग से आयोजन स्थल तक आगंतुकों को ले जाने के लिए शटल बस सेवा भी उपलब्ध रही। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए महिला पुलिस बल की सक्रियता हर जगह देखने को मिली।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67876