सेंट कोलंबस स्कूल के दसवीं क्लास में पढ़ता था मृतक छात्र।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राजेंद्र नगर में सेंट कोलंबस स्कूल के दसवीं के छात्र के आत्महत्या किए जाने के मामले में आरोपित चार में से दो शिक्षिकाओं से रविवार को पूछताछ की गई। इससे पहले पुलिस ने चारों शिक्षिकाओं को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद दो शिक्षिकाएं पुलिस के समक्ष पेश हुईं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मेट्रो प्लेटफॉर्म पर कूदकर की थी आत्महत्या
बता दें कि 18 नवंबर को छात्र ने स्कूल से छुट्टी के बाद राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन पर प्लेटफार्म से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। छात्र के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर उसकी पहचान हुई थी और सेंट कोलंबस स्कूल की शिक्षिकाओं पर राजा गार्डन मेट्रो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने चारों शिक्षिकाओं युक्ति अग्रवाल, मनु कालरा, जूली वर्गिस और अपराजिता पाल को निलंबित कर दिया था।
मेट्रो पुलिस के मुताबिक, दो शिक्षिकाओं से पूछताछ की गई है। दो और से सोमवार को हो सकती है। उन्होंने पूछताछ में क्या कहा, इसे जांच का विषय बताते हुए मेट्रो पुलिस ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। मेट्रो पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर खुदकुशी करने वाले छात्र के स्वजन पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। |