Odisha News: एम्बुलेंस अटकी तो खुद सड़क पर उतरे राउरकेला एसपी, लोग बोले- अधिकारी हो तो ऐसा_deltin51

Chikheang 2025-10-2 06:35:59 views 1246
  राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी बनाया एंबुलेंस के लिए रास्ता





जागरण संवाददाता, राउरकेला। दुर्गापूजा की नवमी पर राउरकेला शहर श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरी तरह खचाखच हो गया। भंज भवन से लेकर मेलण पड़िया तक हर रास्ते पर हजारों की भीड़ उमड़ी।

जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें और जाम ने पुलिस प्रशासन की चुनौती बढ़ा दी। अनुमान से कहीं ज्यादा संख्या में लोग पंडालों तक पहुंचे। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई।

इसी दौरान जब शहर की भीड़भाड़ वाली सड़क पर एम्बुलेंस फंस गई तो राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी मौके पर खुद सक्रिय दिखे। वर्दी में वे सीधे सड़क पर उतरे और लोगों को किनारे करते हुए एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



न सिर्फ इतना, बल्कि उन्होंने खुद हाथ से ट्रैफिक कंट्रोल किया और जाम में फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश की।शहरवासियों ने एसपी की इस तत्परता को देखकर राहत की सांस ली और कई लोगों ने इसे मानवीय संवेदनशीलता का मिसाल बताया।

पंडालों के बाहर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके बावजूद उमस भरे मौसम और भीड़ की अधिकता से पुलिस के पसीने छूट गए। एसपी वाधवानी ने अपील करते हुए कहा कि त्योहार आनंद और श्रद्धा का पर्व है, लेकिन व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी भी है।new-delhi-city-general,New Delhi City news,IRTS officer bribery case,Ravi Mohan Sharma,Rouse Avenue court,Corruption Prevention Act,CBI investigation,Bribery case acquittal,Delhi bribery case,Vinnet Kumar bail,Railway bribery case,Delhi news   



उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा और जनजीवन से जुड़ी आवश्यक सेवाओं विशेषकर एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को निर्बाध रखना है।

उन्होंने श्रद्धालुओं से संयम बरतने, भीड़भाड़ में अनावश्यक रुकने से बचने और सहयोग देने की अपील की।राउरकेला में इस बार पंडालों पर आकर्षण इतना बढ़ा कि हर नुक्कड़ पर जनसमुद्र दिखाई दिया।

प्रशासन भले ही भीड़ से जूझता रहा हो, मगर एसपी का सड़क पर उतरना जनता को यह भरोसा दिलाने में सफल रहा कि पुलिस हर हाल में उनके साथ खड़ी है।



यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना! देरी से चलेंगी ओडिशा से गुजरने वाली 12 ट्रेनें

यह भी पढ़ें- Odisha News: केेंद्रापाड़ा में सड़क पर घूमता दिखा 12 फुट लंबा मगरमच्छ, लोगों में दहशत

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com