deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी की तर्ज पर फरीदाबाद पुलिस ने बदमाशों को दिया संदेश, सिर मुंडाकर बाजार में करा दी परेड, डर खत्म_deltin51

LHC0088 2025-10-2 06:06:29 views 1264

  हरियाणा में भी बदमाशों को यूपी जैसा संदेश़, दहशत फैलाने वालों को सिर मुंडाकर घुमाया





जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। लोगों के मन में दहशत पैदा करके फिरौती मांगने वाले बदमाशों को अब हरियाणा पुलिस भी यूपी जैसा संदेश दे रही है। क्राइम ब्रांच ने फिरौती और लूटपाट के मामले में पकड़े गए बदमाश कमल भड़ाना और शशिकांत का उनके साथियों के साथ पहले सिर मुंडवाया। फिर डबुआ मार्केट में लेकर घूमे। इससे बदमाशों के हालात देखकर लोगों के बीच में उनका खौफ खत्म हो सके। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बाजार में गुंडों को घुमाया

दोनों बदमाशों ने कुछ समय पहले ही न्यू जनता काॅलोनी में कपड़ा व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग करके उनसे फिरौती भी मांगी थी। 27 सितंबर को अलग-अलग जगहों पर क्राइम ब्रांच के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी थी। कमल पर 15 और शशिकांत पर छह मामले दर्ज है। मार्केट में बदमाशों को घूमाने के दौरान कई लोगों ने उनका वीडियो भी बनाया।


मुठभेड़ में पैर में लगी थी गोली

क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने चारों आरोपियों को 27 सितंबर की सुबह करीब चार बजे सूरजकुंड-पाली रोड और सैनिक कालोनी के पास से मुठभेड़ के बाद काबू किया था। मुठभेड़ में कमल भड़ाना और शशिकांत के पैर में गोली लगी थी | दोनों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से छुट्टी मिलने के बाद आरोपित कमल और शशिकांत को गिरफ्तार किया गया। मार्केट में जुलूस निकालने के दौरान कमल भड़ाना व्हीलचेयर पर था और शशिकांत बैशाखी के सहारे चल रहा था।


डबुआ क्षेत्र में फैला रहा था दहशत

नंगला गांव का रहने वाला कमल और शशिकांत पर फायरिंग, लूटपाट और हमला जैसे गंभीर मामले हैं। हाल ही में दोनों ने न्यू जनता कालोनी में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग कर उसे फिरौती देने के लिए धमकाया था। एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला पर हमला कर लूटपाट करने का मामला भी दर्ज है।
डबुआ मंडी में मांगते थे फिरौती

डबुआ मंडी में भी आरोपित फिरौती मांगते थे। दोनों पर मंडी में भी लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं। शनिवार को जब पुलिस इन्हें बाजार में लेकर पहुंची तो लोग सब्जी और सामान खरीदते-खरीदते दोनों बदमाशों के वीडियो बनाने लगे। अचानक हुई इस कार्रवाई को देखने के लिए बाजार में भीड़ इकट्ठा हो गई।ranchi-crime,Ranchi News,Ranchi Latest News,Ranchi News in Hindi,Ranchi Samachar,illegal opium,Khunti opium,Farrukhabad arrest,Rewa Hassa Purti,opium smuggling,Khunti district,Kadari Gate police,Jharkhand opium,opium cultivation,anti-opium campaign,Jharkhand news   


कानून का वजूद मजबूत होगा


“आम लोगों के बीच में बदमाशों का खौफ खत्म होना चाहिए। हालांकि, पुलिस किसी मामले में निशानदेही कराने इन बदमाशों को लेकर गए थे। लोगों ने इसको परेड समझ लिया। लेकिन इन बदमाशों की हालत देखकर आम लोगों के बीच में कानून का वजूद मजबूत होगा। लोगों से भी अपील है कि वह किसी भी बदमाश की धमकी से नहीं डरे। सीधा पुलिस को सूचित करे।“

-वरुण दहिया, एसीपी क्राइम





यह भी पढ़ें- दशहरा पर्व पर थपकली, कुलिया और मल्हो से जुड़ रहे Gen Z, फरीदाबाद में बरसों पुरानी पुरानी में बड़ा संदेश





like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
82393