LHC0088 • 2025-11-23 21:37:55 • views 768
रविवार की अलसुबह घने कोहरे में तकरीबन पांच बजे भोर में अचानक शॉर्ट सर्किट से कार जल गई।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी -शक्ति नगर मुख्य राजमार्ग मार्ग स्थित सलखन बाजार के पास रविवार की अलसुबह घने कोहरे में तकरीबन पांच बजे भोर में अचानक शॉर्ट सर्किट से कार जल गई।
इंडिका कार संख्या यूपी 64 वाई/70 35 चलते हुए बर्निंग कार बन गयी। दुकान की सफाई व पानी से धुलाई कर रहे सलखन निवासी व्यवसायी पप्पू ने सूझबूझ का परिचय देते तत्परता दिखाते हुए जलती कार पर पाइप से पानी का छिड़काव करने लगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थोड़ी देर बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका। कार का अगला हिस्सा जलकर नष्ट हो गया है। इंडिका कार में सवार महिला और पुरुष को सुरक्षित बाल-बाल बचाया जा सका। |
|