दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते का तोहफा (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जीएसटी में राहत के बीच ही अब केंद्रीय कर्मियों व पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता का त्योहारी तोहफा देने का भी ऐलान हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता तो पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस फैसले से 49.19 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को तो 68.72 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। फैसले से सरकार के खजाने पर सालाना 10083.96 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा। इस साल जुलाई से महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का फैसला मान्य होगा।human egg creation,skin cell egg,infertility treatment,Oregon Health and Science University,human egg,fertility research,stem cell research,reproductive medicine,IVF breakthrough,baanjhpan ilaaj
कितना मिलेगा महंगाई भत्ता
यानी कि केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को दिवाली के मौके पर तीन महीने का महंगाई भत्ता एकमुश्त मिलेगा। इससे त्योहार के मौके पर खरीदारी को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
सरकार के इस फैसले की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र की तरफ से महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के बाद राज्य भी उसका अनुसरण करते हैं जिससे राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी दिवाली के मौके पर महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।
 |