शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। स्थानीय लोगों ने मृतक को सड़क किनारे पड़ा देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शाहबाद डेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शव शाहबाद डेरी स्थित सीएनजी पंप के पास मिला। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मृत्यु किसी बीमारी, नशा करने या अन्य किसी आंतरिक कारण से हुई हो सकती है।
हालांकि, पुलिस ने फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा और उसके साथ कोई व्यक्ति था या नहीं।
मृतक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज या मोबाइल फोन नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान तुरंत हो सके। शव को सुरक्षित रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा। आसपास के थानों में लापता लोगों की रिपोर्ट भी मिलान की जा रही है ताकि मृतक के परिजनों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है और अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति ने युवक को घटना स्थल के आसपास देखा हो या उसके बारे में कोई जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच जारी है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। |