deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्कूल के पास से 20 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री जब्त, बड़ी साजिश नाकाम!

deltin33 3 day(s) ago views 843

Almora Police: दिल्ली के लाल किले पर हुए धमाके के झटके से देश अभी उबर भी नहीं पाया है कि उत्तराखंड से सुरक्षा चिंताएं बढ़ाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा पुलिस ने सुल्तान क्षेत्र के एक स्कूल के पास झाड़ियों से भारी मात्रा में विस्फोटक जिलेटिन स्टिक बरामद की है। इस चौंकाने वाली खोज के बाद क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और एक मल्टी-एजेंसी जांच शुरू कर दी गई है। यह बरामदगी हरियाणा में दिल्ली धमाका जांच के सिलसिले में लगभग 3,000 किलोग्राम विस्फोटक जब्त होने के कुछ ही दिनों बाद हुई है।



स्कूल के पास मिला 20 किलो से ज्यादा विस्फोटक



अल्मोड़ा पुलिस के अनुसार, सुल्तान क्षेत्र के डबरा गांव में सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास झाड़ियों से 20 किलोग्राम से अधिक वजन की 161 जिलेटिन स्टिक बरामद की गईं। घटना तब सामने आई जब स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष सिंह ने झाड़ियों में संदिग्ध पैकेट देखे और स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही दो पुलिस टीमें मौके पर पहुंची, इलाके की घेराबंदी की और ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिलों से बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग यूनिट को बुलाया गया। खोजी कुत्तों की टीमों ने स्कूल परिसर और आसपास के खेतों में व्यापक तलाशी ली, जहां शुरुआती स्थान से 20 फीट दूर तक जिलेटिन स्टिक्स के कई पैकेट छिपे हुए पाए गए।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/operation-sindoor-was-trusted-orchestra-army-chief-shares-how-9-terror-targets-were-destroyed-in-22-minutes-article-2291078.html]Operation Sindoor: \“22 मिनट का ऑर्केस्ट्रा था ऑपरेशन सिंदूर\“, सेना प्रमुख ने बताया कैसे चुन-चुन कर तबाह किए आतंकी ठिकाने
अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 12:19 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-blast-probe-how-accused-doctors-fund-raised-rs-26-lakh-built-chemical-supply-chain-article-2291025.html]Delhi Blast: डॉक्टर कैसे बन गए आतंकी? जुटाए 26 लाख और 2 साल तक बनाई केमिकल सप्लाई चेन
अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 8:24 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-shrouded-in-a-thick-blanket-of-toxic-smog-severe-aqi-grap-3-advisory-50-percent-of-offices-now-work-from-home-article-2291015.html]Delhi AQI: जहरीली धुंध की मोटी चादर में लिपटी दिल्ली, लगातार 10वें दिन AQI \“बेहद खराब\“ श्रेणी में; अब ऑफिसों में 50% वर्क फ्रॉम होम
अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 7:49 AM

पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच



अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बरामदगी की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिलेटिन स्टिक का उपयोग आम तौर पर सड़क निर्माण और चट्टानों को तोड़ने में किया जाता है, लेकिन यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक एक स्कूल के पास कैसे और क्यों पहुंचा।



जब्त किए गए विस्फोटक पैकेटों को सुरक्षित रूप से सील कर दिया गया है। जिलेटिन स्टिक के स्रोत, परिवहन मार्ग और इसके इस्तेमाल के इरादे की पहचान करने के लिए चार विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा 4(a) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 288 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



देशभर में है हाई अलर्ट



हाल के हफ्तों में फरीदाबाद में हुए 3000 किलो विस्फोटक की बरामदगी और दिल्ली ब्लास्ट के बाद यह बरामदगी सुरक्षा एजेंसियों के भीतर चिंताएं बढ़ा रही है। सूत्रों ने संकेत दिया है कि कुछ आतंकी मॉड्यूल प्रमुख शहरों में सीरियल विस्फोटों की योजना बना रहे थे, जिसके कारण कई राज्यों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली के लाल किले पर हुए धमाके के बाद पहले से ही हाई अलर्ट जारी है, ऐसे में अधिकारी अल्मोड़ा की इस बरामदगी को अवैध विस्फोटक डिस्ट्रीब्यूशन के एक व्यापक नेटवर्क को उजागर करने में एक महत्वपूर्ण सुराग मान रहे हैं।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1710K

Credits

administrator

Credits
170741