पांच आतंकियों के विरुद्ध NIA ने कोर्ट में पेश किया आरोप पत्र (सांकेतिक तस्वीर)
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। ऑपरेशन सिंदूर के बाद युवाओं के मन में देश विरोधी भावनाएं भड़काकर उन्हें सशस्त्र हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में पकड़े गए पांच आतंकियों के खिलाफ एनआइए ने आरोपपत्र पेश किया है।
इस मामले में करीब छह माह पूर्व एनआइए के हत्थे चढ़े मोहम्मद कैफ, शेख मोहम्मद फरदीन, कुरैशी सैफुल्ला, जीशान अली और शमा परवीर की देश विरोधी गतिविधियों से संबंधित आरोप पत्र तैयार कर एनआइए ने विशेष कोर्ट में पेश किया।
गजवा-ए-हिंद और जेहाद के नाम पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और हिंसा करने के लिए भड़काने का इन पर आरोप है। शमा परवीन पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थी। मोहम्मद कैफ गजवा- ए-हिंद का प्रचार-प्रसार करता था। फरदीन, सैफुल्ला व जीशान इंटरनेट मीडिया पर युवाओं को आतंकी संगठनों का समर्थन करने वाली पोस्ट भेजते थे। |