search

Bigg Boss 19 WKV: इन 2 कंटेस्टेंट की सलमान ने की खटिया खड़ी, फरहाना भट्ट की मां को लेकर बोली ऐसी बात

Chikheang 2025-11-22 04:07:14 views 911
  

बिग बॉस 19 वीकेंड के वार में लगी इनकी क्लास/ फोटो- Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 में जिस तरह से वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से लड़ते हैं, उसे देखकर रोहित शेट्टी से लेकर फराह खान तक हाथ जोड़ लेते हैं। सलमान खान के प्यार, उनकी मस्ती और फटकार के बिना कहीं न कहीं इस शो के दर्शकों को भी अधूरा सा लगता है। फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट कर उन्हें ही वापस बुलाते हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बीते हफ्ते सलमान खान अपने कमिटमेंट की वजह से वीकेंड का वार होस्ट नहीं कर पाए थे। हालांकि, इस वीकेंड के वार वह लौट रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। शनिवार के वार में सलमान खान ने किन दो कंटेस्टेंट की क्लास लगाई, पढ़ें वीकेंड के वार की हर अपडेट
सलमान खान ने इन 2 कंटेस्टेंट को किया इग्नोर

ये पूरा हफ्ता बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चला है, जहां अधिकतर कंटेस्टेंट्स ने खुद को ठीक रखने की कोशिश की। मालती चाहर सहित जिन्होंने जबरन पोकिंग गेम खेला, उनकी तो क्लास सलमान वीकेंड के वार में लेंगे ही, लेकिन उससे पहले उन्होंने अमाल मलिक और शहबाज बदेशा को जमकर सुनाया। बिग बॉस की हर अपडेट पर नजर रखने वाले एक्स अकाउंट पेज ने वीकेंड के वार का अपडेट देते हुए बताया कि सलमान खान ने पहले तो एपिसोड शुरू होते ही अमाल मलिक और शहबाज को इगनोर किया, लेकिन उसके बाद उन्होंने दोनों को खरी-खोटी सुनाई।  

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान के गुस्से का शिकार हुए ये कंटेस्टेंट्स, मालती को बोला- \“आपकी पीठ देख के...\“

दरअसल, अमाल और शहबाज ने गौरव के कैप्टन बनने के बाद बिग बॉस को अनफेयर बताया था और बड़ा बखेड़ा किया था। उसी बात को लेकर सलमान खान ने उन्हें सुनाते हुए कहा, “तुम दोनों लकी हो कि लास्ट वीकेंड के वार में मैं नहीं था और रोहित ने उस सिचुएशन को प्यार से हैंडल किया। इसी के साथ ही अमाल पर गुस्सा होते हुए सलमान खान ने सीधा कहा कि मुझसे बात मत करना।  

  
सलमान खान ने की फरहाना की खिंचाई

एक तरफ जहां अमाल-शहबाज को डांट पड़ी, तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान फैमिली वीक को लेकर फरहाना भट्ट की खिंचाई करते हुए नजर आए। उन्होंने फरहाना को कहा कि आपकी मां आपके बिल्कुल ही अपोजिट हैं। वहीं अशनूर कौर, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट में से कौन उनकी बहू बनेगी इस पर भी सलमान खान ने ढेर सारी मस्ती की।  

  

आपको बता दें कि 3 हफ्ते बाद 7 दिसंबर को इस शो का फिनाले होगा। फिलहाल घर में 9 कंटेस्टेंट्स हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो कम वोट्स पाकर मालती चहर (Malti Chahar) इस वीकेंड के वार में घर से बाहर हो जाएंगी।  

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: \“हीरो बनने के चक्कर में..\“ गौरव पर भड़के सलमान खान, शहबाज को दिया रियलिटी चेक
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149518

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com