बरेली जा रहे सांसद इमरान मसूद हाउस अरेस्ट (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। बरेली जाने की तैयारी कर रहे सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज खान को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने अंबाला रोड स्थित बड़ी नहर के पास मेघ छप्पर कालोनी में उनको आवास पर ही रोक दिया। मंगलवार देर रात से बुधवार शाम तक दोनों जनप्रतिनिधियों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज दोनों ट्रेन से बरेली जाने की तैयारी में जुटे थे। इससे पहले ही पुलिस ने दोनों जनप्रतिनिधियों को आवास पर रोक दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
\“हम किसी भी सूरत में नफरत को बढ़ावा देने वाले नहीं\“
agra-city-general,Agra News,Agra Latest News,Agra News in Hindi,Agra Samachar,metro ,Agra News,Agra Latest News,Agra News in Hindi,Agra Samachar,Agra Metro Trial,Agra Metro Project,Metro Train Agra,UPMRC Agra,Agra Development,metro,Uttar Pradesh news
बुधवार को दिनभर आवास पर पुलिस का पहरा रहा। इस दौरान इमरान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह बरेली में डीआइजी और एडीजी से मिलने के लिए जा रहे थे। अधिकारियों से मिलकर बातचीत करते, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। कहा कि वह लोग शांति के प्रहरी हैं। किसी भी सूरत में नफरत को बढ़ावा देने वाले नहीं हैं। जिस तरह का माहौल बना हुआ है उस माहौल के अंदर सब लोगों को समझना चाहिए। देश के अंदर दो तरह के कानून हैं। हमारे लिए कानून कुछ और हैं व दूसरों के लिए कुछ और। एक पोस्टर दिखाने पर हाथ-पैर तोड़ दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- इमरान मसूद बोले- मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं आई लव मोहम्मद, पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच पर यह कहा
“नफरत के एजेंडे का हिस्सा न बनें मुसलमान\“
सांसद ने कहा कि वह मुसलमानों से कहना चाहते हैं कि इस नफरत के एजेंडे का हिस्सा न बनें। किसी मोहब्बत के पोस्टर को दिखाने की जरूरत नहीं है। मस्जिद में नमाज पढ़ने गए तो नमाज पढ़िए। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर पोस्टर लेकर खड़े हो गए, ये तमाशा बंद होना चाहिए। यह किसी भी सूरत में जायज नहीं है।
 |