deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Plane Crash: अमेरिका में प्लेन क्रैश का खौफनाक वीडियो वायरल! आग का गोला बना विमान, 14 की मौत

Chikheang 2025-11-21 20:47:54 views 534

Kentucky Plane Crash: अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने 4 नवंबर को केंटकी में हुए UPS कार्गो प्लेन क्रैश का एक खौफनाक वीडियो जारी किया है। केंटकी राज्य में उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही कार्गो विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि 23 अन्य लोग घायल हो गए थे। इस हादसे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो अब सामने आए हैं। केंटकी प्लेन क्रैश की नई वीडियो से पता चलता है कि टेकऑफ के दौरान बोइंग के एक इंजन में आग लग गई थी।



4 नवंबर को हुए इस हादसे के दौरान फ्लाइट MD-11 जेट रनवे पर टुकड़ों में गिरता हुआ दिखाई दिया था। NTSB की शुरुआती जांच रिपोर्ट में पाया गया कि इंजन को पकड़े हुए एक पाइलन में फटीग क्रैक्स और ओवरस्ट्रेस के निशान थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये क्रैक्स बाएं पाइलन के पिछले माउंट में थे जो इंजन को विंग से जोड़ता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लेन जमीन से 30ft (9.1m) से ज्यादा ऊपर नहीं गया था। रनवे पर वह पहले बाल-बाल बचा।



बाद में उसके कुछ हिस्से पास के UPS वेयरहाउस की छत से टकराए। NTSB की शुरुआती रिपोर्ट में प्लेन के बाएं विंग पर इंजन माउंट में से एक के आसपास ओवरस्ट्रेस फेलियर के एरिया के अलावा \“फटीग क्रैक\“ का जिक्र है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कनेक्शन को सिक्योर करने में मदद करने वाली बेयरिंग में भी फ्रैक्चर पाया गया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tejas-fighter-jet-crashes-at-dubai-air-show-article-2290422.html]Fighter plane crashes: दुबई एयर शो में बड़ा हादसा, क्रैश हुआ भारत का तेजस एयर क्राफ्ट
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:15 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-car-blast-terrorist-dr-muzammil-made-explosives-from-flour-mill-recovered-from-cab-driver-house-in-faridabad-article-2290378.html]Delhi Car Blast: आतंकी डॉक्टर आटा चक्की से ऐसे बनाता था बम, फरीदाबाद में कैब ड्राइवर के घर से बरामद!
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/new-labour-codes-government-implements-four-new-labour-codes-in-country-from-today-know-its-benefits-article-2290355.html]New Labour Codes: आज से देशभर में लागू हुए नए लेबर कोड्स, जानिए आप पर पड़ेगा क्या असर
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:11 PM

प्लेन के माउंट और दूसरे पार्ट्स का एक खास डिटेल्ड इंस्पेक्शन 29,200 साइकिल पर होना था। लेकिन एयरप्लेन के रिकॉर्ड से पता चला कि काम पूरा नहीं हुआ था। एक लोकल अधिकारी ने कहा कि जब प्लेन क्रैश हुआ तो उसमें हजारों गैलन फ्यूल था। इससे ऐसा लग रहा था जैसे उसमें तेल की बारिश हो रही हो।



इसके चलते, आगे और धमाकों और एयर पॉल्यूशन की चिंताओं को देखते हुए एयरपोर्ट के पांच मील के अंदर रहने का शुरुआती ऑर्डर जारी किया गया था। मरने वाले 14 लोगों में से तीन हवाई जहाज में सवार क्रू मेंबर थे। जबकि 11 जमीन पर मौजूद लोग थे।



केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने उस समय इमरजेंसी की घोषणा की है। साथ ही केंटकी नेशनल गार्ड से मदद मांगी है। अधिकारियों ने कहा कि जांच अभी भी जारी है। इसमें बरामद कॉकपिट फ्लाइट रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) की जांच शामिल है।



ये भी पढ़ें- Orry-Dawood Connection: ड्रग सिंडिकेट केस में ओरी को ANC का समन, डॉन दाऊद इब्राहिम से क्या है कनेक्शन?



US फेडरल जांचकर्ताओं के अनुसार, शुरूआती जांच में बाएं विंग के इंजन माउंट में दरार के सबूत मिले हैं। बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 नवंबर को MD-11 प्लेन जमीन से सिर्फ 9.1 मीटर ऊपर उठा था और क्रैश हो गया। फिलहाल, क्रैश से जुड़े सभी सबूत एक सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है।



WHAT\“S BEEN FOUND SO FAR: NTSB IDENTIFIES CRITICAL PYLON FAILURE IN UPS MD-11 CRASH The NTSB has released its preliminary report on the crash of UPS Flight 2976, the MD-11F that went down shortly after takeoff from Louisville on November 4, 2025, killing 3 crewmembers and 11… pic.twitter.com/sH3278ATJs — Turbine Traveller (@Turbinetraveler) November 20, 2025
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126156