deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

पलवल में बिजली कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

Chikheang 2025-11-21 20:07:44 views 967

  

धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली कर्मचारी। जागरण



जागरण संवाददाता, पलवल। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता पर उदासीन व गैर-जिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाते हुए बिजली कर्मचारियों ने शुक्रवार को निगम कार्यालय के सामने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि जुलाई 2025 में दी गई मांगों व समस्याओं के एजेंडे पर चार महीने बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के बैनर तले आयोजित इस धरने की अध्यक्षता यूनिट प्रधान राजकुमार डागर ने की तथा संचालन यूनिट सचिव सरजीत सौरभ ने किया। धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उपप्रधान एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान जितेंद्र तेवतिया न कहा कि यूनियन ने जुलाई में ही कार्यकारी अभियंत पलवल को विस्तृत एजेंडा सौंपा था, लेकिन न तो उस पर कोई काम हुआ और न ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पूरे दिन गायब रहे कार्यकारी अभियंता

तेवतिया ने बताया कि जब 13 नवंबर 2025 को यूनियन ने आंदोलन का नोटिस दिया तो आनन-फानन में गलत एवं भ्रामक जवाब बनाकर यूनियन को भेज दिया गया, जिससे कर्मचारियों में और रोष बढ़ गया। बार-बार अनुरोध के बावजूद कार्यकारी अभियंता ने न तो यूनियन प्रतिनिधियों से बात की और न ही कोई बैठक की। प्रदर्शन के दिन तो कार्यकारी अभियंता पूरे दिन कार्यालय से गायब रहे।

यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि कार्यकारी अभियंता ने शीघ्र कर्मचारियों की जायज मांगें नहीं मानीं तो आंदोलन को और तेज करते हुए उनके कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। धरने में वरिष्ठ उपप्रधान वीरपाल, उपप्रधान योगेश पाठक, सह सचिव पवन शर्मा, दुलीचंद, वित्त सचिव दीपक शर्मा, मनोज डागर, मनफूल डागर आदि मौजूद रहे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126120